रविवार, 30 जून 2013

mee har dukh dard ko

मेरे हर दुःख दर्द को सहने वाला,
दूर रहता है पास मेरे रहने वाला।
मैं करू जो शिकायत कभी उसकी,
उसे कोई नही कुछ कहने वाला।
उसकी तारीफ करना है मुश्किल,
वो नभ धरती दरिया बहाने वाला।
उसका का नाम वो सदा ही रहे गा,
गुमनाम"का नाम नही रहने वाला। राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी .......................जय जय मां 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें