सोमवार, 10 जून 2013

chkkro se bchne ke liye

चक्करों से बचने के लिये खुद से समझौता कर लेना,
जीवन की रंगहीन तस्वीर में तू नाम का रंग भर लेना।
खुद से समझौता ............................................
कहने को बहुत उजाला है पर मन में गहन अंधेरा है,
जब वो नाम की ज्योति जाती होता तब ही सवेरा है,
बहती राम नाम की गंगा से 'गुमनाम"तू पानी भर लेना।
खुद से समझौता ..................................राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ....................................जय जय मां 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें