तू मेरे चन्द सवालों का जवाब दे दे,
आखों से बहते पानी का हिसाब दे दे,
जिन्दगी तो दे नही पाया तू मुझको,
"गुमनाम" को कजा का ख़िताब दे दे।"रैना"
बातों की बात
बरगद का पेड़ हूं तूफान भी हिला न पाये गा,
मैं क्रिकेट मैदान में गढ़ी गई विकेट नही,
जिसे जो चाहे उखाड़ ले जाये गा।"गुमनाम"
आखों से बहते पानी का हिसाब दे दे,
जिन्दगी तो दे नही पाया तू मुझको,
"गुमनाम" को कजा का ख़िताब दे दे।"रैना"
बातों की बात
बरगद का पेड़ हूं तूफान भी हिला न पाये गा,
मैं क्रिकेट मैदान में गढ़ी गई विकेट नही,
जिसे जो चाहे उखाड़ ले जाये गा।"गुमनाम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें