गुरुवार, 20 जून 2013

bhole tu kyo

भोले तू क्यों रुठ गया,
इक तेरे रुठन के कारण,
लाखों का दिल टूट गया।
भोले क्यों तू ................
तू है बाबा भोला भाला,
ये बता तूने क्या कर डाला,
बिछुड़ गई है किसी की अम्मा,
बिछुड़ गया है किसी का लाला,
कट गई है किसी की गर्दन,
किसी का सिर है फूट गया।
भोले क्यों तू ................
विनाश लीला तूने ऐसी दिखाई,
मचा दी ये कैसी घोर तबाही,
भक्तों को ये तो समझ न आई,
दुष्ट बना क्यों सिर का साईं,
तेरी इस विनाश लीला से,
तेरे भक्तों का पसीना छूट गया।
भोले क्यों तू ................
आग लगी है मन के अन्दर,
बचा लिया तूने अपना मन्दिर,
इतना क्यों है गुस्सा खाया,
बाबा तू था मस्त कलन्दर,
ऐसा लगता है शिव भोले,
तेरा भक्तो से भरोसा उठ गया।राजेन्द्र "गुमनाम'
सुप्रभात जी ............जय जय मां


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें