दोस्तों पवित्र स्थल केदार नाथ में हुए हादसे में
मारे गये भक्तजनों को श्रदाजली आर्पित करते हुए
दुखी मन से भोले को उन बदनसीबों की शिकायत
दर्ज करवाने के साथ एवं अर्ज कर रहा हूं
ओ भोले तेरा ही तो था सहारा हमको,
फिर क्यों घर में बुला के मारा हमको।
खौफनाक मंजर क्यों दिखाया हैं हमें,
जबकि देखना था मस्त नजारा हमको।
भोला बाबा कैसे बन गया है कातिल,
तानें दे रहा है अब जग सारा हमको।
क्या खूब हुआ देखो रूतबा ये हासिल,
मुँह बना के कहता जग बेचारा हमको।
तू अर्ज सुन लाख चौरासी से बचाना,
देना इन्सान का जन्म दोबारा हमको।
हमारा रूदन क्यों अनसुना कर दिया,
अफ़सोस यही तो गम भारा हमको।
तूने जो किया वो अच्छा ही किया है,
बेशक तेरा हर अन्दाज प्यारा हमको।
"गुमनाम"जैसो की यही हैं तमन्ना,
इक बार करना दीदार तुम्हारा हमको।राजेन्द्र "गुमनाम"
मारे गये भक्तजनों को श्रदाजली आर्पित करते हुए
दुखी मन से भोले को उन बदनसीबों की शिकायत
दर्ज करवाने के साथ एवं अर्ज कर रहा हूं
ओ भोले तेरा ही तो था सहारा हमको,
फिर क्यों घर में बुला के मारा हमको।
खौफनाक मंजर क्यों दिखाया हैं हमें,
जबकि देखना था मस्त नजारा हमको।
भोला बाबा कैसे बन गया है कातिल,
तानें दे रहा है अब जग सारा हमको।
क्या खूब हुआ देखो रूतबा ये हासिल,
मुँह बना के कहता जग बेचारा हमको।
तू अर्ज सुन लाख चौरासी से बचाना,
देना इन्सान का जन्म दोबारा हमको।
हमारा रूदन क्यों अनसुना कर दिया,
अफ़सोस यही तो गम भारा हमको।
तूने जो किया वो अच्छा ही किया है,
बेशक तेरा हर अन्दाज प्यारा हमको।
"गुमनाम"जैसो की यही हैं तमन्ना,
इक बार करना दीदार तुम्हारा हमको।राजेन्द्र "गुमनाम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें