रविवार, 30 जून 2013

mee har dukh dard ko

मेरे हर दुःख दर्द को सहने वाला,
दूर रहता है पास मेरे रहने वाला।
मैं करू जो शिकायत कभी उसकी,
उसे कोई नही कुछ कहने वाला।
उसकी तारीफ करना है मुश्किल,
वो नभ धरती दरिया बहाने वाला।
उसका का नाम वो सदा ही रहे गा,
गुमनाम"का नाम नही रहने वाला। राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी .......................जय जय मां 

muskrata rhta

दोस्तों ये रचना कैसी लगी,

मुस्कराता रहता गम से मुलाकात नही करता,
मैं अपनी आँखों से कभी बरसात नही करता,
बातों को तोलने का हुनर मुझको आता यारों,
तभी महफ़िल में कभी हल्की बात नही करता।
गम सहना उजालों में रहना सीख लिया मैंने,
मैं अपने दिल के घर में कभी रात नही करता।
बस्ती के लोगों को तभी तो भरोसा है मुझ पे,
मैं कभी इधर उधर की पांच सात नही करता।
बुजुर्गों की सेवा नारी का सम्मान मेरी फितरत,
गुमनाम"की यही पूजा वो जात पात नही करता।राजेन्द्र "गुमनाम"

शनिवार, 29 जून 2013

अब का सावन सदा याद रहे,कुछ ऐसा कर लेते हैं,
अपनी मोहब्बत की यादों में,इक पेड़ लगा देते हैं।
कुछ ऐसा कर लेते .......................................
प्यार की इस निशानी को फिर बच्चे सा पाले गे,
हमको ये सम्भालेगा,जो अब हम इसे सम्भाले गे।
गुमनाम" तुम ये सच जानो पेड़ आज्ञाकारी बेटे हैं।
कुछ ऐसा कर लेते ........................राजेन्द्र "गुमनाम"


nichedekh kar

नीचे  देख कर चलता ही नही,
हालत अपनी देखता ही नही।
मन्जिल कहां किधर है जाना,
इस बारे कुछ सोचता ही नही।
दौलत के लिए कुछ भी कर दे,
बढ़ते कदमों को रोकता ही नही।
मां का भक्त दीवाना मन्दिरों का,
घर बैठी मां को पूछता ही नही।
नसीहत देता अक्सर औरों को,
खुद को तो कभी टोकता ही नही।
गुमनाम"कुत्ता अपने मालिक का,
मग्न मस्ती में भौकता ही नही।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ...........जय जय मां


ae na kde aakhi

punjabi sad sang

ae na kde aakhi mod de nishaniya,
dard da saman aasa sam sam rkheya,
tere to vichhad ke har gam sah leya,
sadi ae himmt assi jahir nhio chakhiya.
jahir nhio chkhiya .............................
surj mayus vekh chann preshan ni,
teri is nadani te tare vi hairan ni,
hire tu aabad hoi ranjha gya pateya.
jahir nhi chakheya .......................rajinder "gumnam"

hukmrano

हुक्मरानों की बेशर्मी अब हद से गुजर गई,
इंकलाब जिंदाबाद के नारें गूंजे गे गली गली।राजेन्द्र 'गुमनाम'

नेता को है अब वोटों से प्रीति,
जीने मरने पर सिर्फ राजनीति।राजेन्द्र"गुमनाम"  

शुक्रवार, 28 जून 2013

mr rhe hai

हकीम डाक्टर भी बेबस नजर आते हैं,
निरंतर मर रहे लोग इश्क के बुखार से।राजेन्द्र गुमनाम"

tere khyalon me

दोस्तों पेश है इक सूफी ख्याल,

तेरे ख्यालों में खोये रहते,
अपने बारे में सोचते नही,
तेरी याद में दिल भरे आहें,
अब हम इसको रोकते नही।
रोकते नही ....................
तेरे हुस्न के चर्चे करते न थकते,
दिल को सकून चैन मिले,
चेहरे से चिलमन हटाता नही तू,
गुमनाम"को ये शिकवे गिले,
वफादार हम तेरे कुत्ते जैसे,
मालिक पे हम कभी भौंकते नही।
रोकते नही ...................राजेन्द्र "गुमनाम"



गुरुवार, 27 जून 2013

tpti dophri

तपती दोपहरी में गम सा कोई यार मिले
ये जरूरी नही प्यार के बदले प्यार मिले।
जलती है शमा कही तो जलते हैं परवानें,
जिसकी किस्मत में उसी को बहार मिले।
महिवाल की जिद्द गर मिलना सोहनी ने,
कर के हिम्मत दरिया के उस पार मिले।
तेज रफ्तार महंगाई ने अरमां कुचल डाले,
अधिकतर लोग सोचों में डूबे लाचार मिले।
देशभक्तों को पागल कहते ये जहान वाले,
गद्दारों चम्मचों को ही आदर सत्कार मिले।
गुमनाम"की इतनी सी गुजारिश है तुझसे,
गर मुझे कोई यार मिले तो दिलदार मिले।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ........................जय जय मां


is jmane

दोस्तों के नाम प्यारा सा तोहफा
स्वीकार करे।

बदले इस जमाने का ये अंदाज खास है,
रिश्ता ही उसी से पैसा जिसके पास है।
मां बाप बहन भाई चाचा ओ नाना नानी,
रिश्तों की गरिमा का न कोई एहसास है।
पैसे वाले की पागल बेटी डोली चढ़ गई,
गरीब की पढ़ी बेटी क्वांरी बैठी उदास है।
नसीहत किसी को देने की आदत हो गई,
अब जिन्दगी हमारी अवगुणों की दास है।
पर्दे से बाहर आके सनम दिखा दे जलवा,
तरसती इन आखों की न बुझती प्यास है।
गुमनाम"फ़िदा तुझ पे दिलो जां से यारा,
खुद पे नही भरोसा पर तुझ पे विश्वास है।राजेन्द्र "गुमनाम"

बुधवार, 26 जून 2013

मंजिल की प्यास इतनी बढ़ी,
पैरों के छालें देखना भूल गये।राजेन्द्र 'गुमनाम"

tishngi ae mnjil

तिशनगी ए मंजिल इतनी बढ़ी,
पैरों के छालें देखना भूल गये।राजेन्द्र 'गुमनाम"

royega bahut muskrane ke

दोस्तों मेरे दिल का ???
टुकड़ा आप को कैसा लगा

रोयेगा बहुत मुस्कराने के बाद,
आयेगी याद मेरी जाने के बाद।
यूं तो दर्द का अहसास नही होता,
तडफे इन्सां जहर खाने के बाद।
हंस के तोड़ दिया तूने रिश्ता,
पछताये गा खत जलाने के बाद।
बिछुड़े आशिक मर मर के जीते,
सावन का महीना आने के बाद।

दो बार मौत से मुलाकात हुई है,
तेरे आने के इक तेरे जाने के बाद।
गुमनाम"को कोई शिकवा नही,
वैसे तूने मारा है बचाने के बाद।राजिन्द्र "गुमनाम"

bad muddt bhyi dil

बाद मुद्दत भी दिल में दर्द होता है,
वैसे वक्त की मरहम ने जख्म भर दिये हैं।"राजेन्द्र गुमनाम"

ham bhi chle jaye ge

टूटा दिल लेकर जीये कैसे,
दर्द का घूंट हम पीये कैसे,
टूटा सामांन तो घर में रखा नही जाता,
जोड़े दिल को ऐसा फेविकोल नही आता।राजेन्द्र "गुमनाम"

मंगलवार, 25 जून 2013

ruthhe yaar ko

दोस्तों के लिये नजराना ए दिल

रुठे यार को मनाये कैसे,
अपनी मजबूरी बताये कैसे।
हमसे वो मीलों दूर बैठा,
उसको हाले दिल सुनाये कैसे।
चिंता में डूबी जवान लड़की,
वो अपना दामन बचाये कैसे।
महंगाई ने जुल्म कर डाला,
मां बच्चों को दूध पिलाये कैसे।
मेरी मोहब्बत पे यकीं हो तुझे,
दिल को चीर कर दिखाये कैसे।
पैदा होने से पहले अरमां मिटे,
गुमनाम"टूटे सपने सजाये कैसे। राजेन्द्र "गुमनाम"

punjabi sufi song
tu mere mai tere dil vich vass jana,
ae mukam odo hasil hona,
jdo ishk de nag ne dass jana.
vass jana ha vass jana,
dass jana haye dass jana................
ishke da ghar dur bda,
dil ho jada mjbur dba,
ae ta aashik hi jande ne,
mja aada hai srur bda,
fer dhrti vi jnnt lgdi ae,
niviya pa ke yar ne jdo hass jana.
vass jana ha vass jana,
dass jana haye dass jana.........."gumnam"

dosto ik swal ka jwab aap jrur de

दोस्तों देश में आजकल नेता लोग????
 धर्मनिरपेक्षता का रोना रो रहे हैं

कृपया सवाल का जवाब अवश्य दे।
दुसरे का धर्म बदलवाने वाले को
क्या धर्मनिरपेक्ष कहा जा सकता है।राजेन्द्र "गुमनाम"

सोमवार, 24 जून 2013

sato vichhde

punjabi kalam

vichhdeya soneya yara kde ta sanu yad kri,
assi magde sajn khair teri tu vi ta friyad kri.
sanu yad kri, sanu yad kri ...............................
tur gyo ve sate rang gurha charh ke,
dil de vichkar ve fat dunga mar ke,
jive tu sanu hai luteya ove hi aabad kri.
sanu yad kri sanu yad......................rajinder "gumnam"

tujh se sikayat bas itni hai,
 kyo chhod gye ho yado ka kafila rajinder "gumnam"
तुझसे शिकायत बस इतनी है,
 क्यों छोड़ गये हो यादों का काफिला।राजेन्द्र "गुमनाम"


chunav ke badl

ये व्यंग्य रचना हम सब के लिए दोस्तों

चुनाव के बादल छाने लगे हैं,
सफेद कौवें गांव आने लगे हैं।
झूठे अश्वासनों की बरसात कर,
जनता को फिर बहकाने लगे हैं।
अपनी काली करतूतें छुपाने को,
दूसरो पे इल्जाम लगाने लगे हैं।
नेताओं के गुण्डों ने कसे लंगौटे,
गांवों में अब दारु पहुंचाने लगे हैं।
धर्म के ठेकेदारों से हो रही वार्ता,
मुखियां अपना दाम बढ़ाने लगे हैं।
देशवासियों वोट की कीमत जानो,
क्यों हम देश को मिटाने लगे हैं।
गुमनाम"पैदा हो गये काले अंग्रेज,
 देश को फिर गुलाम बनाने लगे हैं।राजेन्द्र "गुमनाम"

रविवार, 23 जून 2013

gumnam mai musafi

गुमनाम मैं मुसाफिर तेरे शहर का,
इतना तो बता तेरा ठिकाना है कहां,
भटक रहा हूँ मैं दर ब दर कब का,
अब ये तो बता मुझको जाना है कहां।
इस तरफ गुलशन महकता शबाब है,
उस तरफ मय के संग रखा कबाब है,
उलझ गया मैं कच्चे सूत के जाल में ,
अब दे भी मशवरा दिल लगाना है कहां।

मैं सच का व्यापारी हूं,
माल बिकता नही,
घाटे में चल रहा,
फिर भी ये धंधा छोड़ा नही मैंने।राजेन्द्र "गुमनाम"

दोस्तों दिल थाम के पढ़ना ये रचना

आंखों से आंसू दरिया जैसे निकले हैं,
हादसे में दिल के टुकड़े जब बिखरे हैं।
क़यामत आई तो गिनना हैं मुश्किल,
वो मरने वाले कौन कहां के कितने हैं।
गिनती के बचे हैं देश की सोचने वाले,
अधिकतर गद्दार देश के नेता जितने हैं।
अब मण्डी का दस्तूर अलग निराला है,
उनकी कीमत जितने भी घड़े चिकने हैं।
गुमनाम"तू अक्सर सम्भल के चलना,
बरबाद हुये जो राहे जिंदगी पे फिसले हैं।राजेन्द्र "गुमनाम"

desh ke neta

मेरे देश के नेता
पत्रकार - नेता जी देश में भयानक त्रासदी आई है,
इस मुश्किल घड़ी में समस्त देश वासी दुखी हैं,
पर आप के माथे पे शिकन नही,आप मंद मंद मुस्करा रहे हैं,
आखिर क्यों ???????
नेता ने उल्टा पत्रकार पे सवाल दाग दिया??
नेता- पत्रकार जी ये बताओ जब आप का वेतन बढ़ता है,
अथवा अन्य श्रोतों से अधिक धन प्राप्त होता है, आप रोते या हँसते है।
पत्रकार -जी खुश होते हैं हंसते मुस्कराते हैं।
नेता-ये त्रासदी ही तो हमें मोटा कमाने का मौका प्रदान करती है,
इस अवस्था में हम हंस मुस्करा रहे हैं तो आप के पेट में दर्द होने लगा।
क्या नेता कमाई बढ़ने पर हंसना भी बंद कर दे।राजेन्द्र "गुमनाम"

शनिवार, 22 जून 2013

yekya

मेरी वफा का ये सिला दिया तूने,
मझदार कश्ती को डुबा दिया तूने।
दिल के करीब तू मेरा मैं तेरा था,
फिर क्यों यूं ठेंगा दिखा दिया तूने।
मैं रोया कोई भी बचाने नही आया,
दर्दनाक मौत से मिला दिया तूने।
ये अफ़सोस गिला शिकवा तुझसे,
अपने इस मुरीद को भुला दिया तूने।
गलती मेरी भी मैं तेरी नही सुनता,
यूं समझाने को ट्रेलर दिखा दिया तूने।
"गुमनाम"हो गये हैं कई नाम वाले,
कुछ ऐसा कोहराम जो मचा दिया तूने।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ..........जय जय मां



शुक्रवार, 21 जून 2013

desh ko khak

देश को क्या खाक नुकसान पहुचाये गे???
बाहरी मुजरिम,
जब सदन की शोभा बढ़ा रहे हैं????
इश्तहारी मुजरिम।राजेन्द्र "गुमनाम"

mnn ke nam par

मनन के नाम पर मनोरंजन में लगे लोग,
अक्सर उसको दोष देते हैं।राजेन्द्र "गुमनाम"

kedar nath

जय भोले जय भोले
श्री केदार नाथ त्रासदी
धार्मिक स्थानों पर????
पिकनिक मनाने जाने वालो के लिए????
चेतावनी भी है।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी .......जय जय मां 

ik tera hi tha

दोस्तों पवित्र स्थल केदार नाथ में हुए हादसे में
मारे गये भक्तजनों को श्रदाजली आर्पित करते हुए
दुखी मन से भोले को उन बदनसीबों की शिकायत
 दर्ज करवाने के साथ एवं अर्ज कर रहा हूं

ओ भोले तेरा ही तो था सहारा हमको,
फिर क्यों घर में बुला के मारा हमको।
खौफनाक मंजर क्यों दिखाया हैं हमें,
जबकि देखना था मस्त नजारा हमको।
भोला बाबा कैसे बन गया है कातिल,
तानें दे रहा है अब जग सारा हमको।
 क्या खूब हुआ देखो रूतबा ये हासिल,
मुँह बना के कहता जग बेचारा हमको।
तू अर्ज सुन लाख चौरासी से बचाना,
देना इन्सान का जन्म दोबारा हमको।
हमारा रूदन क्यों अनसुना कर दिया,
अफ़सोस यही तो गम भारा हमको।
तूने जो किया वो अच्छा ही किया है,
बेशक तेरा हर अन्दाज प्यारा हमको।
"गुमनाम"जैसो की यही हैं तमन्ना,
इक बार करना दीदार तुम्हारा हमको।राजेन्द्र "गुमनाम"





गुरुवार, 20 जून 2013

bhole tu kyo

भोले तू क्यों रुठ गया,
इक तेरे रुठन के कारण,
लाखों का दिल टूट गया।
भोले क्यों तू ................
तू है बाबा भोला भाला,
ये बता तूने क्या कर डाला,
बिछुड़ गई है किसी की अम्मा,
बिछुड़ गया है किसी का लाला,
कट गई है किसी की गर्दन,
किसी का सिर है फूट गया।
भोले क्यों तू ................
विनाश लीला तूने ऐसी दिखाई,
मचा दी ये कैसी घोर तबाही,
भक्तों को ये तो समझ न आई,
दुष्ट बना क्यों सिर का साईं,
तेरी इस विनाश लीला से,
तेरे भक्तों का पसीना छूट गया।
भोले क्यों तू ................
आग लगी है मन के अन्दर,
बचा लिया तूने अपना मन्दिर,
इतना क्यों है गुस्सा खाया,
बाबा तू था मस्त कलन्दर,
ऐसा लगता है शिव भोले,
तेरा भक्तो से भरोसा उठ गया।राजेन्द्र "गुमनाम'
सुप्रभात जी ............जय जय मां


दोस्तों आप के लिए

मेरे हक़ में अब दुआ कर दे,
बीमारे इश्क की दवा कर दे।
तेरे बगैर जीना मुश्किल है,
तू मेरी हस्ती फना कर दे।
भूले नही हम वो ठंडा झोंका,
तेरे हाथों से फिर हवा कर दे।
काश यहाँ आये कोई मसीहा,
दिलों में उल्फत रवा कर दे।
ढूंढा बहुत मगर मिलता नही,
कोई उसके घर का पता कर दे।
गुमनाम"फिर जीने की सोचू,
जो हमनवा हसीन खता कर दे।"राजेन्द्र "गुमनाम" 

बुधवार, 19 जून 2013

tujhe bhi mja aata


दोस्तों की ऩजर

मेरा साथी नही कोई इस जमाने में,
तुझे भी मजा आता मुझे रूलाने में।
पास रह कर भी दूरी बना के रखता,
क्या शर्म आती है चेहरा दिखाने में।
तू खुद ही करता है करवाता मुझसे,
फिर क्यों उलझा देता मुझे बहाने में।
करने लगता है कभी मौत का तांडव,
खुद ही लग जाता फिर तू बचाने में।
मेरी तरफ कभी नजरे इनायत कर दे,
क्यों लगा रहता"गुमनाम"को सताने में।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ..................जय जय मां

मंगलवार, 18 जून 2013

jmin pe pair

जमीं पे रहना सोच सितारों की रखना,
तू खिजा में भी तलब बहारों की रखना।"राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ............जय जय मां 

सोमवार, 17 जून 2013

lole monibaba

देश की मौजूदा हालात पर
लिखी व्यंग्य कविता सिर्फ
सच्चाई पर आधारित है

 बोले मोनी बाबा बड़े ढंग से,
राहुल जी कुर्सी लो,
हम तो रहते दुखी बड़े तंग से,
राहुल जी कुर्सी लो।
चम्चागिरी की सारी हदे तोड़ दी,
इतिहास में नई लाइन जोड़ दी,
हम प्रधानमन्त्री है नंग से।
 राहुल जी कुर्सी लो।
हमें तो न अब कोई काम दूजा है ,
सोनिया मइया की करनी पूजा है,
तुम डोर हो हम है पतंग से,
 राहुल जी कुर्सी लो।
देश के लिए हमने बहुत काम किया है,
देखो भ्रष्टाचार का रिकार्ड बना दिया है,
दुनिया वाले भी हैं बड़े दंग से।
 राहुल जी कुर्सी लो।
प्रधानमन्त्री जी कुछ तो ध्यान करो,
अपने पद का न इतना अपमान करो,
क्यों देश को लगे हो जंग से।
राहुल जी कुर्सी लो। ................राजेन्द्र "गुमनाम"


tere didar ki

तेरे दीदार की हसरत बाकी,
वर्ना इस दुनिया में रखा क्या है।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ..............जय जय मां 

gumnam hi sahi

जनप्रिय राष्ट्रीय कवि
गुरु सी एम अटल को समर्पित ये रचना

गुमनाम ही सही इक नाम मिल गया,
भटके मुसाफिर को आराम मिल गया।
मेरे लिये तो बन्द हुये थे सारे मयखाने,
साकी की बदौलत मुझे जाम मिल गया।
रावण की कैद में दुखी थी परेशान सीता,
विरहा की मारी सीय को राम मिल गया।
मतलब की दुनिया में कीमत नही लगती,
उसकी किरपा मुझे मेरा दाम मिल गया।
बेइन्तह मिली है ख़ुशी तमाम मुझको,
यूं सूरदास को जैसे घनश्याम मिल गया।
"गुमनाम"पे हुई है"अटल"की मेहरबानी,
कलम के सिपाही को अब काम मिल गया।राजेन्द्र "गुमनाम"

रविवार, 16 जून 2013

sun gujarish sja

सुन साकी सजा दे मुझको,
अब तो रिंद बना दे मुझको।
लाल परी मुझे नही पीनी,
तू आँखों से पिला दे मुझको।
इक मुद्दत से भटक रहा हूं,
मन्जिल का पता दे मुझको।
सरका ले रूख से चिलमन,
हसीं जलवा दिखा दे मुझको।
मैं छोटा बच्चा रो रहा कब से,
इक झुनझुना दिला दे मुझको।
गुमनाम"को नाम की हसरत,
वर्ना दुनिया से उठा दे मुझको।राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी .........जय जय मां


शनिवार, 15 जून 2013

bhartiya saskriti ka

भारतीय संस्कृति का ????
निकलता ?????
जनाजा देखिये,
हर शहर गांव में ??????
वृद्दआश्रम ??????
और वहां बुजुर्गों की भीड़।?गुमनाम"

दोस्तों रचना का नया  रंग कैसा लगा

अफ़सोस अब  न शरमाते बच्चें,
मां बाप पे ही हुक्म चलाते बच्चें।
अपनी हर जिद्द मनवाने के लिए,
मरने की धौंस भी दिखाते बच्चें।
अधिकतर तो कामचोर हो गये हैं,
काम को हाथ न अब लगाते बच्चें।
अपनों को एकदम भूलते ही जा रहे,
फोन नेट से तालमेल बिठाते बच्चें।
बच्चों की समझदारी तो बाकमाल है,
सबकुछ पेट में सीख कर आते बच्चें।
बेशक इनको सम्भालना ही होगा,
जीवन की बगिया को महकाते बच्चें।
बच्चों के साथ मैं अब बच्चा हो गया,
"गुमनाम"को बिलकुल न सताते बच्चें।"गुमनाम"

ab asulo ka

अब असूलों का मौसम नही रहा,
बेहतर होगा इन्हें खूंटी पे टांग दो।"गुमनाम"

हंसना जरुरी अब तो हंसना जरुरी है,
हंसी ख़ुशी बिना देखो जिंदगी अधूरी है,

हंसना जरुरी .......
जिंदगी की बहुत उंची चढ़ी पतंग है,
फिर भी इन्सान दुखी बहुत तंग है,
हर तरफ देखो जैसे छिड़ी हुई जंग है,
समझ न आये क्या जीने का ढंग है,
प्यार मोहब्बत का फीका हुआ रंग है,
अब  दूर जा बसी ख़ुशी रहती न संग है,
हर किसी को कोई न कोई मज़बूरी है।
हंसना जरुरी ...................गुमनाम"

गुरुवार, 13 जून 2013

punjabi song

sadi iko ae khri khri mang sajna,
tu pyar da sikh lai ve dhang sajna,
bhaidi duniya to ij n tu sang sajna,
sadi glli cho kde te hun lang sajna.
sadi glli cho kde .........................
mai lkh koshish kiti kreya jatan ve,
odi meharbani je lbheya ae tan ve,
aasa chad leya is te tera rang sajna,
sadi glli cho kde .............gumnam"

gir n jaye

गिर न जाये तू सहारा दे दे,
प्यासी आंखों को नजारा दे दे।
अर्श की हसरत नही है मुझको,
सिर्फ इक खिलता सितारा दे दे।"गुमनाम"

ro ro ke ktri

मौसम के मुताबिक रचना
आप दोस्तों की महफ़िल में 

चमकी बिजली तो होश खो दिये,
बरसी बरसात तो हम भी रो दिये।
रोगे इश्क दिल को लगा के हमने,
अपनी राहों पे खुद कांटे बो दिये।
उनसे बिछुड़े तो हम पे ऐसी गुजरी,
छोटे बच्चे ने जैसे चार आने खो दिये।
मेरी बरबादी पे खुदा छम छम रोया,
उसने आंसुओं से गुलाब बिगो दिये।
गुमनाम"को जीवन रास नही आया,
ले ले साँस वापिस जो मुझ को दिये।"राजेन्द्र गुमनाम"

बुधवार, 12 जून 2013

maa ki mehar

मां की मेहरबानी जो रोशन जहान देखा,
वरना गुमनाम"अन्धेरे में भटक रहे होते।"राजेन्द्र गुमनाम"
सुप्रभात जी .................जय जय मां 

मंगलवार, 11 जून 2013

mitti ke ghar

मिट्टी के घर हैं खाली खाली,
फिर ये बात तो सोचने वाली,
घर के मालिक को कोई न बुलाता है,
हर कोई इस घर को अपना बताता है।
अपना बताता इसे अपना............
भूल गया कसमें तोड़ दिये वादे,
बहारों को देख कर बदले इरादे,
आईने को देख कर इतराता है।
अपना बताता इसे अपना............
गुमनाम"ये बता क्या मजबूरी है,
घर के मालिक से कर ली दूरी है,
उसकी सुनता न तू अपनी चलाता है।
अपना बताता इसे अपना.........राजेन्द्र"गुमनाम"
सुप्रभात जी .............जय जय मां 

ham tdfte magr vo sunte hinhi

दोस्तों दिल पे हाथ रख के पढ़ना

तड़फते है हम मगर वो सुनते ही नही,
अफ़सोस पैरों से कांटें चुनते ही नही।
दिल दे दिया है अब जान भी उन्ही की,
फिर भी हंस के वो हमें मिलते ही नही।
गुलशन में बहारें आई रूखों पे जवानी हैं,
मेरे मन के फूल फिर भी खिलते ही नही।
रुप हुश्न दौलत का गुमान न कीजिये,
जो नीचे देख चलते वो तो गिरते ही नही।
प्यार से हमको चाहे कोई भी खरीद ले,
गुमनाम" हम तो पैसे से बिकते ही नही।राजेन्द्र "गुमनाम "

itti ke ghar ko

दोस्तों सीरियल की स्क्रिप्ट लिखने का
अधुरा काम पूरा करने में जुट गया हूं,
अब मेरी रचनायें पढ़ने को कम मिलेगी
आज की पेशकश आप की महफ़िल में,

मिट्टी के घर को सजाया न गया,
डूबने से खुद को बचाया न गया।
नजरे इनायत उसकी आबाद हुये,
मगर चमन को महकाया न गया।
बाप के सहारे की लाठी न बन सके,
मां के दूध का कर्ज चुकाया न गया।
कहने को फेरी माला तिलक लगा के,
दिल के घर उसको बिठाया न गया।
गुमनाम"ने जिंदा रखा स्वाभिमान को,
हर चौखट पे सिर झुकाया न गया।"राजेन्द्र गुमनाम"

tere shar

दोस्तों की महफ़िल में प्याला ए दर्द।

इस तेरे शहर में ठिकाना न मिला,
जिन्दगी जीने का बहाना न मिला।
दिल के जख्मों ने हमें जीने न दिया,
अफ़सोस मौत का नजराना न मिला।
मतलब की हो गई अब सारी दुनिया,
मण्डी में बिन पैसे याराना न मिला।
छुपा के रखते कहां खजाना ए गम,
मुझको कोई ऐसा तहखाना न मिला।
गुमनाम"को शिकवा यही शिकायत है,
सारे शहर में कोई भी बेगाना न मिला।"राजेन्द्र "गुमनाम"

सोमवार, 10 जून 2013

chkkro se bchne ke liye

चक्करों से बचने के लिये खुद से समझौता कर लेना,
जीवन की रंगहीन तस्वीर में तू नाम का रंग भर लेना।
खुद से समझौता ............................................
कहने को बहुत उजाला है पर मन में गहन अंधेरा है,
जब वो नाम की ज्योति जाती होता तब ही सवेरा है,
बहती राम नाम की गंगा से 'गुमनाम"तू पानी भर लेना।
खुद से समझौता ..................................राजेन्द्र "गुमनाम"
सुप्रभात जी ....................................जय जय मां 

diwano jaisi halt

दिल तड़फे दीवानों सी हालत हो गई,
जिसे देखा न उससे मोहब्बत हो गई।
महफ़िल में सब करे मेरे यार के चर्चें,
अपनी कुछ ऐसी ही सुहबत हो गई।
उसने तो सब कुछ ही बख्शा मुझको,
 मेरी फिर भी रोने की आदत हो गई।
जिस थाली में खाना उसमें छेद करना,
इन्सान की कुछ ऐसी फितरत हो गई।
"गुमनाम"को अब तू सरेआम का दे,
गुमनामी से बहुत ही नफरत हो गई।"राजेन्द्र गुमनाम"

mn ki krna

दोस्तों को कैसी लगेगी मेरी ये रचना

मन की करना चाहती हर इक जिंदगानी,
मगर किस्मत फेर देती अरमानों पे पानी।
इस दौर में दिल पे कोई जोर नही चलता,
ये जवानी कर जाती है अक्सर ही नादानी।
नसीहत किसी को देना हादसे से कम नही,
बेशक आज की पीड़ी हो गई बहुत सयानी।
मरने के बाद भी तो वो मिटती नही स्याही,
दिल पे लिखी जो बरबाद इश्क की कहानी।
मालिक ने हुनर बक्शा फिर भी"गुमनाम"हूं,
कैसे सरेआम होते मैंने ये तदबीर नही जानी।"राजेन्द्र गुमनाम"

रविवार, 9 जून 2013

nta ki aawaj

जनता की आवाज
हमारा क्या ??????
हम ये भी कर के दिखा देते हैं,
पहले गांधी के?????
चेलों को अजमा के देख लिया,
अब सुभाष चंद्र बोस के चेले??
मोदी को भी अजमा के देख लेते हैं।"गुमनाम"


tujhse milna

तुझसे मिलना जरूरी है,
वरना जिन्दगी अधूरी है।
काट रहे हैं घास ही सारे,
यूं बेवजह की मशहूरी है।
अब न तो फिर कब मिलेगे,
और बढ़ जानी ये दूरी है।
कहने को तख्लुस सूफी,
पहली पसंद मुर्गा तंदूरी है।
कुछ फ़िक्र कर ले कल की,
सांस होने वाली पूरी है।
सरस्वती माँ के भक्त हम,
फ़कत करनी जी हजूरी है।"गुमनाम"
सुप्रभात जी ...............जय जय माँ 

ik shkhsjo

आज की आखिरी पेशकश प्यार के साथ

राजे दिल बताते क्यों नही,
भ्रम अब मिटाते क्यों नही।
खुश हो क्या पर्दे में रह कर,
चिलमन को हटाते क्यों नही।
तू हसीं तेरे जलवें हसीन हैं,
तुम नजारा दिखाते क्यों नही।
तू गरीबों का हमदर्द मेरे दोस्त,
घर मिरे तुम आते क्यों नही।
रोशन हो मेरी अँधेरी दुनिया,
इश्क की शमा जलाते क्यों नही।
"गुमनाम"के चक्कर खत्म हो,
रास्ता मंजिल का बताते क्यों नही।"राजेन्द्र गुमनाम"

jane wala de gya

दोस्तों हाथ रुक नही रहे लिखता जा रहा हूं
स्वीकार करे ये रचना

जाने वाला दे गया आंखों का पानी,
मेरे लिये तोहफा दोस्त की निशानी।
जिस हाल में रखे ये तो उसकी मर्जी,
नाम उसके ही कर दी मैंने जिंदगानी।
इश्क में दिल पे कोई जोर नही चलता,
गलियों में नाचती फिरे मीरा दीवानी।
हर तरफ नज़र आते हैं हसीन जलवें,
झूम के चढ़ती जब बेपरवाह जवानी।
बस इक यही तो तमन्ना हसरत मेरी,
आशिक"गुमनाम"की बने कोई कहानी।"राजेन्द्र गुमनाम"

gairo ko apna bnate sbhi

sun day spacial दोस्तों की महफ़िल में

 गैरों को अपना बनाते सभी,
अपनों को अपना बनाते नही,
करते वादा हम जान दे दे गे,
पर अमल कर के दिखाते नही।
शीशे के घर नजर आते सबके,
कोई बोले तो फिर क्यों बोले,
सोने दो जो सो रहा तान के लंबी,
शहर वाले किसी को जगाते नही।
भारत देश की बदकिस्मती देखो,
मसीहा हो गये निपट भ्रष्टाचारी,
नेता के दांत बिलकुल हाथी जैसे,
जो खाते वो तो नज़र आते नही।
गुमनाम" है तू तुझे क्या लेना,
दुनिया बदल रही चोंगा अपना,
इस बात का तो तू ध्यान रखना,
किसी उठते को कभी गिराते नही।"राजेन्द्र गुमनाम"

knya bhurn

कन्या भ्रूण हत्या बंद हो?????
मैं हरगिज नही चाहता ????
क्योकि बच्चियों की?????
दुर्गति देखी नही जाती।"राजेन्द्र गुमनाम"

apni tarif sun ke

अपनी तारीफ सुन के बहक जाती औरतें,
गुमनाम"यही तो इन की बड़ी कमजोरी है।"राजेन्द्र गुमनाम"

bdli n fir bhi aadt meri

जिन्दा लाश लिये भटके जिन्दगी दे दे ,
ये आखिरी ख्वाहिश तेरी बन्दगी दे दे।
बदला जमाना लोगों ने बदल हैं तेवर,
हम न बदले मेरे मौला तू सादगी दे दे।
मेरी जिन्दगी में अब अन्धेरा बहुत है,
हो तेरी रहमत इक किरण रौशनी दे दे।
मैं अपने बच्चे दिल को समझा लू गा,
मेरे हाथों मैं अब तू इक फुलझड़ी दे दे।
गुमनाम"को सरेआम होने की हसरत,
 मेरी कलम को पैनापन ताजगी दे दे।"राजेन्द्र गुमनाम"

फस जाते लोग अक्सर बातों के जाल में,
पछताते हैं बहुत जब रास्ता नही मिलता।"रैना"



यहां कोई नही सहारा किसी का,
खुद ही खुद का बनना पड़ता है।"राजेन्द्र गुमनाम"

बेशक यहां कोई झूठ नही बोलता,
फिर भी विश्वास नाप तोल के करो।"राजेन्द्र गुमनाम"

शुक्रवार, 7 जून 2013

htke hai

मेरे दिल की रचना आप के लिए दोस्तों,

भटके हैं बहुत थोड़ा आराम दे दे,
मेरी मेहनत का कुछ इनाम दे दे।
हम ठंडे पानी से गुजर कर लेगे,
मैंने कब कहा मुझे तू जाम दे दे।
नाकामी ने तो मायूस कर डाला,
मेरे हाथों को अब कोई काम दे दे।
रूख से चिलमन सरका के जाना,
हम तेरे आशिक ये इल्जाम दे दे।
मेरे बाद भी महफ़िल में हो चर्चें,
गुमनाम"को कोई ऐसा नाम दे दे।"गुमनाम"

gar aap

दोस्तों ????
गर आप चाहे,
तो कुछ सुनाये।"गुमनाम"

बुधवार, 5 जून 2013

kisi ki

किसी की औकात अब पैसे से मत आंको,
अधिकतर ठग अब पैसे वाले हो गये हैं।"गुमनाम"
सुप्रभात जी .............            जय जय मां 

schi bat ras n aati hai

दोस्तों आप की महफ़िल ये
रचना
सच्ची बात रास न आती है,
दिल में सुई सी चुब जाती है।
मां की ममता का क्या कहना,
अक्सर बचा खुचा ही खाती है।
पीने वालो ने जब तेवर बदले,
हैरान परेशान दुखी साकी है।
जिन्दा लाश उठा रखी कंधों पे,
जां निकले जब याद आती है।
अब इन्सान की फितरत ऐसी,
जैसे कोई नदी वो बरसाती है।
गुमनाम"हो गया आशिक तेरा,
अब तू ही मेरा जीवन साथी है।"राजेन्द्र "गुमनाम"



netao ke wyawahar se

नेताओं के व्यवहार से दुखी जनता सारी है,
अब तो ज्वालामुखी के फटने की तैयारी है।
हर इक सीने में दर्द दबा हुआ इक तूफान है,
दिल की खूनी लहरों में आया हुआ उफान है,
बुझदिली कब इन भारतियों की पहचान है,
देश के खातिर मर मिटना  हमारी शान है।
बेशक हमें सिर्फ इक सीमा का ही ध्यान है,
जब ये काले अंग्रेज हर सीमा लाँघ जाये गे,
भारत मां के दीवाने बसंती चोले रंगवाये गे,
हाथ में तिरंगा ले इंकलाब के नारें लगाये गे।
भारत माता फिर से आजाद करवाये गे।गुमनाम"

मंगलवार, 4 जून 2013

aaj fir

आज फिर दिल को समझाया बहुत,
वो नही माना मैंने तो मनाया बहुत।
राहे इश्क पे रोशनी हासिल न हुई,
दिल को मंनिद शमा जलाया बहुत।
देख जलवें आखिर हो गया बिस्मिल,
तीरे ऩजर से दिल को बचाया बहुत।
गर उठता नही तो उसकी मर्जी अपनी,
वैसे इन्सान को वक्त ने जगाया बहुत।
गुमनाम"अपनी औकात नही समझा,
खुद को खुद ने आइना दिखाया बहुत।गुमनाम"

tummujhe jab yad

तुम मुझे जब याद करते,
एहसास मुझको होने लगता,
ये खबर है तुझे भी
दिल से दिल के तार जुड़े होते हैं,
तेरी आँखों से भी छलकते होगे आंसू,
तुझको याद कर जब हम रोते हैं।
पुरानी किताबों से जब मिलते मुरझाये फूल,
दिल पे आरी सी फिर चलती है,
परवान इधर न तड़फता अकेला,
बेबस शमा भी उधर जलती है।"गुमनाम " 

durga ashtk

दोस्तों मां की किरपा से मेरा द्वारा लिखा गया
 दुर्गा चालीसा किताब का हिस्सा
               दुर्गा अष्टक

दुर्गा रानी कत्ययानी मुझ पे किरपा कीजिए,
भक्ति में तेरी मन रमे मोहे ऐसा वर मां दीजिए।
बंधन तोड़ू तोसे जोड़ू छोड़ दू इस लोक को,
मन समझ के तोसे ला के सफल करू परलोक को।
मुख ये खोलू जय मां बोलू चरणों में तेरे सिर धरु,
मोह माया को छोड़ के मां तेरा ही मैं जप करू।
मैंने माना ये भी जाना मतलबी संसार है,
साचा नाम है मां अम्बे का बाकी सब बेकार है।
शेरो वाली मां निराली दर्शन की अभिलाषा है,
हो गे दर्शन सुख मिले अब चाहू और निराशा है।
दुष्ट नाशक भक्त पालक कम करो ये दूरियां,
वरदानी मां कात्यायनी समझो भी मजबूरियां।
सुर आसुर मां दास तेरे करे हैं भक्ति शिव हरी,
सजिदा करते चंद तारे ऋतु  मां तेरे दर खड़ी।
गुमनाम"तेरा तुझसे खैर मांगे भक्ति तेरे नाम की,
जल बिना ज्यो मछली तड़फे जिन्दगी किस काम की। गुमनाम"
सुप्रभात जी ...................जय जय मां

gila kiss gal

punjabi sad song

gilla kedi gall da kra sajna,mere te bhaide nsib chandre,
kitte mai jatn lakh dva daru kita puthhe pai gye tbib chandre.
haye nsib chandre ....................................................rajinder "gumnam"

सोमवार, 3 जून 2013

hans ke meri tarf

दोस्तों मेरी ये रचना शीघ्र ही
 सुनने को मिले गी,आप का क्या ख्याल

हंस के मेरी तरफ देखो,
दिल का जख्म भर जाये गा,
फिर तुझे बेवफा कह कर,
कोई हरगिज न आंसू बहाये गा।
कौन देखता अब मिट्टी के घर को,
शीश महलों पे ऩजर सबकी,
"गुमनाम"मुसाफिर हम शहर के,
मेरा नाम तेरी जुबां पे न आये गा।"गुमनाम"

ab ham duniya

गुमनाम तू मत आना इस दुनिया की बातों में,
दुनिया मतलब के लिए दिन को रात कह देती।"गुमनाम"

ghar ghar ki

आओ हंस ले

घर घर की ये कहानी मेरे भाई,
सास बहु लड़े या ननद भौजाई,
आदमी की होती बेवजह ठोकाई,
हमने क्वारे रह के इज्जत बचाई।गुमनाम"

koi khta


माहताब कहता कोई आफ्ताब हो गया हूं,
सच मानो तो गणित की किताब हो गया हूं,
हल नही कर पा रहा मैं जिन्दगी का सवाल,
"गुमनाम"परेशान दुखी बेहिसाब हो गया हूं।"गुमनाम"

sucheya n vichareya kujvi

punjabi sad song

socheya n vichreya kuj dil da sauda kar baithhe,
hun rude pachhtade ha jinde ji assi mar baithhe.
dil da sauda kar baithhe ...........................................
sadi ulft n jwan hoi kwari hi vidwa ho gai,
vasl di kida rat aadi kismt lmbi tan ke so gai,
sade to jo khta hoi assi oada jurmana bhar baithhe.
dil da sauda kar baithhe............................"gumnam"

रविवार, 2 जून 2013

pas rh kr bhi

पास रहकर दूर रहना ये नही अच्छा,
तू हटा चिलमन दिखा दे चेहरा अपना,
बैठ मेरे साथ कर कुछ बात दिलकी भी,
हो न ऐसा फिर कभी जब हम मिले दोस्त,
मैं नजर तुझसे मिलाने से डरु हरपल,
रंग मुझपे अब चढ़ा ऐसा हसीं पक्का,
जो उतारे भी नही उतरे कभी हमदम,
चैन से फिर जिन्दगी मैं काट लू दोस्त।"गुमनाम"
सुप्रभात जी ...............जय जय मां 

sdiyonse

सदियों से बदल रहा कपड़े,
अब तू बता ??????
तेरे रंग का कपड़ा कैसे मिले गा,
इस शहर में सब बहकाने वाले।"गुमनाम"

hai khfa

तू खफा मुझसे नसीबों की तरह,
जख्म देता क्यों रकीबों की तरह,
काश मेरा दरद समझे तू कभी,
फिर मिले मुझको हबीबों की तरह।"गुमनाम"

क्या तारीफ करे अल्फाज नही हैं,
हर लफ्ज सादगी बयान कर रहा,
हर लाइन इक किताब सी लिख रही है।

kash aesimeri

काश ऐसी मेरि ये तकदीर हो जाये,
हम मिले तुझसे ऐसी तदबीर हो जाये,

तू मेरी तकदीर बदल सकता था,
हाथों की लकीर बदल सकता था,
गर तूने "गुमनाम" बचाना होता,
फिर तो शम्शीर बदल सकता था।"गुमनाम"

हम से अंदाज बदला न गया,
तुम से रिवाज बदला न गया,
दुनिया ने सब कुछ बदल डाला,
उल्फत का मिजाज बदला न गया।गुमनाम"

i hoya je sanu

ki hoya je sanu tera pyar nhi mileya,
sone jigri yara da aetbar nhi mileya,
fer vi assi tera aadar satkar krde ha,
jan to pyare sajna tainu pyar krde ha.
tainu pyar krde ha ............................
shahar de kai musafir gumnam rah gye,
fer vi tere dite dard hans hans ke sah gye,
assi halle vi tere te dilo jaan nisar krde ha.
tainu pyar krde ha ...........................".gumnam"

log to chain

लोग तो चैन से सोते हैं,
मैं और मेरे गीत रोते है।
खाक समझे जमाने वाले,
इश्क दे दर्द ऐसे ही होते हैं।"गुमनाम"

मुरसद के कदमों में हमने सिर धर दिया,
मैं रैना काली अटल ने गुमनाम कर दिया,
मुरसद की रहनुमाई में मजा तमाम आयेगा,
इक दिन गुमनाम भी सरेआम हो जाये गा।।"गुमनाम"

शनिवार, 1 जून 2013

mere ik walka

तू मेरे चन्द सवालों का जवाब दे दे,
आखों से बहते पानी का हिसाब दे दे,
जिन्दगी तो दे नही पाया तू मुझको,
"गुमनाम" को कजा का ख़िताब दे दे।"रैना"
बातों की बात
बरगद का पेड़ हूं तूफान भी हिला न पाये गा,
मैं क्रिकेट मैदान में गढ़ी गई विकेट नही,
जिसे जो चाहे उखाड़ ले जाये गा।"गुमनाम"

ar mhfilme teri

दोस्तों सूफी गीत आप की महफ़िल में

हर महफ़िल में तेरी चर्चा मस्जिद ओ बुतखाने में,
तू हंसीन खूबसूरत कोई तुझ सा नही जमाने में।
कोई तुझ सा नही ..............................................
उगते सूरज की लाली दिन की दोपहर भी हसीं शाम तू,
जिसको पीने को मन तरसे भरा अमृत कलश जाम तू,
एक है तू तेरे नाम बहुत अल्ला राम रहीम घनश्याम तू,
मन माने तो सब कुछ तू ही गर न मानो तो गुमनाम तू,
हर पल तू लगा रहता हैं बेसुमार अपने जलवें दिखाने में।
कोई तुझ सा नही ..............................................गुमनाम"

sham dhlti dekh

शाम ढलती देख तेरी याद आई,
याद तूने भी मुझे दिन में नही किया।"गुमनाम"