दोस्तों दिल की बात
अब तो मौसम सर्द बहुत है,
हर सीने में दर्द बहुत है।
लगता कोई मजबूरी है,
हर मुख पीला जर्द बहुत है।
सांस लेना अब मुश्किल है,
उड़ती हवा में गर्द बहुत है।
मैं मुफलिस उसको क्या लेना,
यूँ "रैना" हमदर्द बहुत है। ..."रैना"
अब तो मौसम सर्द बहुत है,
हर सीने में दर्द बहुत है।
लगता कोई मजबूरी है,
हर मुख पीला जर्द बहुत है।
सांस लेना अब मुश्किल है,
उड़ती हवा में गर्द बहुत है।
मैं मुफलिस उसको क्या लेना,
यूँ "रैना" हमदर्द बहुत है। ..."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें