शनिवार, 27 अक्टूबर 2012

rajniti ki hwa

राजनीति की तेज हवा चली हुई है देश में,
भेडिये खुले आम घूम रहे नेता के भेष में।
देखिये तो अब हाल इस देश के मसीहों का,
हर कोई फसा हुआ किसी न किसी केस में,
कोयला खा गये चारा खा गये सारा देश,
देखो बेशर्म बेईमान पैसा जमा करे विदेश में।

"रैना" अच्छा है जो हो रहा दिल न जला,
तू भी नेता बन जा क्या रखा है क्लेश में। "रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें