शाम ढले जब होगी रैना,
छम छम बरसें तेरे नैना।
सोचें गा फिर तू पछताये,
पिंजरे से जब उड़गी मैना।
वैसे तो बन्दा न बदलता,
पैसा कर देता है शैदा।
तोड़ न दिल को हिम्मत कर लें,
जीवन नदिया ने तो बहना।
वो ही खाने को भी देगा,
जिसने हमको किया है पैदा।
आखिर अन्धेरा छट जाता,
"रैना"का बस इतना कहना। "रैना"
छम छम बरसें तेरे नैना।
सोचें गा फिर तू पछताये,
पिंजरे से जब उड़गी मैना।
वैसे तो बन्दा न बदलता,
पैसा कर देता है शैदा।
तोड़ न दिल को हिम्मत कर लें,
जीवन नदिया ने तो बहना।
वो ही खाने को भी देगा,
जिसने हमको किया है पैदा।
आखिर अन्धेरा छट जाता,
"रैना"का बस इतना कहना। "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें