रविवार, 7 अक्टूबर 2012

rajnitik partiyon ke liye

राजनितिक पार्टियों के तो गर्म सी बात है,
आम जनता के लिए तो ये नर्म सी बात है,
मगर देश की सबसे पार्टी की अध्यक्ष??????
के दामाद रबार्ट वाड्रा के लिए ये शर्म की बात है,
सिर्फ तीन सौ करोड़,
पार्टी के नेता वाड्रा से कहते??????
दिल दिया है तोड़,
सिर्फ तीन सौ करोड़,
हमारी पार्टी के नेता
हजारों लाखों करोड़ डकारते है,
एक छींक भी न मारते है।
और वाड्रा तेरा तीन सौ करोड़ से फटा जा रहा है।
कुछ नेता सोच रहे हैं,
वाड्रा को राजनीती सिखायेगे,
कलमाड़ी को इस का गुरु बनायेगे।
ताकि कलमाड़ी वाड्रा को समझाये???????
हजारों करोड़ कैसे कमाया जाये।
और कहाँ छुपाया जाये।
क्योकि ये तय है अभी तो हाथ न डालेगे,
आगे चल कर तो पार्टी को वाड्रा ही संभालेगे।
क्योंकि वाड्रा जी पार्टी के दामाद जो ठहरे।  ......"रैना" 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें