सोमवार, 24 अगस्त 2015



2122     1122    1122    22

दोस्तों इसे अन्यथा न ले ये मात्र हास्य व्यंग्य है। 
मजे से पढ़ो जरूर 
टोकरी में रखा नाराज हम से पुदीना हो गया,
कहता प्याज की खशबू आये महीना हो गया,
हम मोदी से क्या कहे वो तो अभी कुंआरा है,
शादी शुदा हो के भी रैना"तू कमीना हो गया। रैना"

शनिवार, 22 अगस्त 2015

जब  तेरा मन मन्दिर होगा,
तब  वो  बैठा  अन्दर  होगा.
उसको  दर्शन  होगे  उसके,
जो भी मस्त कलन्दर होगा.
नदियाँ  नाले शोर हैं करते,
एकदम शांत समुन्दर होगा.
"रैना" कुछ साथ नही जाता,
खाली हाथ सिकन्दर होगा."रैना"

मंगलवार, 12 मई 2015

बड़ा फ़िरागे दिल वो मेरा यार है,
बेमुरव्वत मैं उसे मुझसे प्यार है। 
मैंने कसमें वादें तोड़े तमाम हैं,
उसको फिर भी मेरा इन्तजार है।
नजरे कर्म है करता बरसे रहमतें,
उस पे शक मैं करता न एतबार है।
अपने दुश्मनों से मैंने दिल लगाया,
रिश्तों को हमने किया तार तार है।
नासमझ मैं कुछ समझता ही नही,
लौट कर ये फिर न आनी बहार है। 
माफ़ कर रैना"तेरी सारी गल्तियां,
गले लगाने को वो फिर भी तैयार है।रैना" 
माँ तेरा ही सहारा,कहीं दूर है किनारा,
इस जग से मैं हारा,मन ने तुझको पुकारा,
तू दाता माँ जगत विधाता कर सकती है,
मेरा दुखड़ा पल में मईया हर सकती है। 
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता  ------------
वैष्णो महारानी की जब कृपा हो जाये,
अंधा देखे बहरा सुने गूंगा भजन है गाये,
बिगड़ी हुई जिन्दगी यहां संवर सकती है। 
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता --------
भक्त पुकारे तेरा जलवा दिखा दे मईया 
दुःख चिन्ता जो भारी है मिटा दे मईया,
खुशियों से माँ मेरी झोली भर सकती है। 
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता ------------रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ 
गम मिले तो मन उदास मत करना,
अपनों से मदद की आस मत करना,
प्यार में अक्सर लोग धोखा करते है,
भूल कर भी तू विशवास मत करना। रैना" 
दुनिया की फितरत अब जान ली मैंने,
पर्दे के पीछे की सूरत पहचान ली मैंने,
गर यूं उलझे फिर कुछ हासिल न होगा,
तभी उससे दिल लगाने की ठान ली मैंने। रैना"
खूब हसीं हो तारीफ के काबिल,
कोई कमी नही तुम हो कामिल,
सनम तेरे बगैर मेरा वजूद नही,

मेरी जिंदगी में तुम हो शामिल। रैना"

दुआ मांगते बददुआ नही देते,
सूफी किसी को दगा नही देते।
बसे घर किसी का जतन करते,
बुझे शोलों को  हवा नही देते।
बड़े बेदर्द होते हैं ये हुस्न वाले,
जख्म लगाते पर दवा नही देते।
जिसे जाना उठ के वो चला जाये,
कभी पीछे से हम सदा नही देते।
हर तरफ है दुर्गन्ध का आलम,
बजते साज भी अब मजा नही देते।
इस हाल में जीना बहुत मुश्किल,
क्यों रैना"को मरने की सजा नही देते। रैना"
    

सोमवार, 11 मई 2015

तुम हसीन हो बाकमाल है सादगी तेरी,
न जाने कितने करते होगे बन्दगी तेरी,
जमाने की नजरों से खुद को संभाले रखो,
बेशक बेहिसाब कीमती है जिन्दगी तेरी।  रैना"
मेरी मुश्किल करो आसान वैष्णो रानी माँ,
तेरा भक्त्त बड़ा परेशान वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो -----------------
मैंने जिसको अपना जाना
उसने समझा गैर बेगाना,
अब वो मेरा करे अपमान वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो ----------------
दुःख बहुत माँ मुझको सम्भालो,
मेरे पैर से माँ काँटा निकालो,
मेरी आफत में आई जान  वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो -------------रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ 
 दोस्तों जरूर पढ़े

जो भी नशे से दूर होता है,
वो न कभी मजबूर होता है।
जिसका कर्म फ़क़त सेवा,
वो सरे शहर मशहूर होता है।
 एक दिन वो टूट ही जाता,
अभिमानी जो मगरूर होता है।
जिस्म मिट्टी मिट्टी में मिले,
कुछ को फिर भी फितूर होता है।
वो हर किसी का हिसाब लिखता, 
रैना" इनता तो जरूर होता है। रैना"



टूट के प्यार करने की जिद्द है,
तेरा दीदार करने की जिद्द है। 
रुख से पर्दा हटा लो सनम,
आंखें चार करने की जिद्द है। 
सजन को मिलने के खातिर,
दरिया पार करने की जिद्द है।
दिल के वीरान गुलशन को,
गुले गुलजार करने की जिद्द है।  
खुद पे तो भरोसा नही रैना"
उस पे एतबार करने की जिद्द है। रैना"

रविवार, 10 मई 2015

अनजाने में अटक गया हूं,
माँ मैं रास्ता भटक गया हूं,
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
अब मेरा भी कर कल्याण माता।
मेरी माँ ---------------------
जिनके लिए मैंने पीड़ा सही है,
उनको न मेरी चिन्ता रही है,
वो करते मेरा अपमान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ -----------------------
मन में मचा घमासान बहुत है,
माँ तेरा बच्चा परेशान बहुत है,
आफत में आई मेरी जान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ ----------------------
वैष्णो रानी सुन मेरी पुकार माँ,
अपने बच्चे पे कर उपकार माँ,
मुझे भक्ति का दे दे दान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ -----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

बड़ा फ़िरागे दिल वो मेरा यार है,
बेमुरब्बत मैं उसे मुझसे प्यार है। 
मैंने कसमें वादें तोड़े तमाम हैं,
उसको फिर भी मेरा इन्तजार है।
नजरे कर्म है करता बरसे रहमतें,
उस पे शक मैं करता न एतबार है।
उनसे दिल लगाया जो मेरे दुश्मन,
रिश्तों को हमने किया तार तार है।
धर्म कर्म  की बातें अच्छी लगे किताबों में,    

हम नही मिलते उसे तो इन्तजार है,
बेमुरब्बत हम उसको हमसे प्यार है। 
मैं नही मिलता वो मिलने को तैयार है, 
बेवफा मैं से भी उसको सच्चा प्यार है। 

गर्मी के मौसम में माँ ठण्डी हवा है,
माँ की हर अदा में वफ़ा ही वफ़ा है,
माँ की तारीफ को अल्फाज नही,
बच्चों के लिए मांगे दुआ ही दुआ है। रैना"

बच्चा जागे तो माँ कब सोती है,
चोट बच्चें को लगे माँ रोती है,
निस्वार्थ निष्भाव त्याग करे,
माँ तो ममता की देवी होती है। रैना"



शनिवार, 9 मई 2015

बुरा न  मान जाना हास्य व्यंग्य है
माँ के गले लग सोना सीखा,
हंसना सीखा ओ रोना सीखा,
बीवी ने भी कुछ सिखाया है,
बर्तन माझना कपड़े धोना सीखा। रैना"
मातृ दिवस पर माँ को समर्पित रचना
मैं बताता हूं माँ कैसी है,
एकदम रब के जैसी है।
निश्छल निश्भाव जैसे पानी रमता,
बिल्कुल ऐसी होती माँ की ममता।
माँ कहती नही कुछ चुप रह जाती है,
धरती के जैसे सारे दुःख सह जाती है।
सूरज की किरण जैसे अँधेरा मिटाती है,
ऐसे ही माँ रोशन जहान दिखाती है।
जीवन दानी जिस प्रकार हवा होती,
ऐसी ही वरदानी माँ की दुआ होती।
अर्श खुशियों की वर्षा से धरा को भिगोता  है,
ऐसे ही माँ का विशाल हृदय होता है।
ताउम्र कानों में कोयल सी गुनगुनाती है,
माँ कभी बच्चों से दूर न जाती है।
रैना"इसलिये कभी न घबराया है,
अक्सर मेरी माँ ने हौसला बढ़ाया है। रैना" 


रंगहीन बदरंगी है तस्वीर मईया,
बना दे कोई ऐसी तदबीर मईया,
हरपल जवां रहे तेरे दीद की तलब,
तू रैना"की बदल दे तकदीर मईया।
आ बैठे माँ दर पे तेरे कर तहरीर बदली,
हम हो गये दीवाने तेरे कर तकदीर बदली।
माँ कर तहरीर बदली --------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ 
दोस्तों मैंने लिख दिया क्या ऐसा भी लिखा जा सकता है जरूर बताये।
क्या लिखा,
जो दिखा।
 ये बता,
क्या खता।
सुन ज़रा,
क्यों डरा।
ऐ जफ़ा
कर वफ़ा।
क्या हुआ,
दे दुआ।
मत लगा,
दिल जला।
कर भला,
ऐ खुदा। रैना"

शुक्रवार, 8 मई 2015

मैं नही लिखता लिखवाता है कोई,
मेरे दिमाग की कलम चलाता है कोई। रैना"


खोल रखे है मैंने घर के खिड़कियां दरवाजे सारे,
इसलिये मेरे घर पर तूफ़ान का कुछ खास असर नही होता। रैना"

आओ माँ से विनती करे

तेरे इशारे के बिना माँ इक पत्ता भी हिलता नही,
कली भी मुस्कराती नही फूल भी खिलता नही।
फिर मैं कैसे तेरी मर्जी के बिना काम कोई कर लूं गा,
दुःख दर्दों से छुटकारा पा खुशियों से झोली भर लूं गा।
मैंने हंसना या रोना है,
माँ तेरी मर्जी से होना है।
दर आये मनवा प्यासा लिये,
सिर्फ दर्शन की अभिलाषा लिये।
अब अर्जी मेरी स्वीकार करो,
अपने बच्चों से माँ प्यार करो,
प्यार करो माँ प्यार करो,
भव से मुझको पार करो।
माँ वैष्णो हम को प्यार करो ------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ    
मेरी क्या औकात जो मैं हालात बदल सकता,
गिरना मेरा नसीब था फिर कैसे संभल सकता,
रहना था मुझको तेरे कदमों की ठोकरों में ही,
रैना" फिर भला  कैसे तुझसे दूर निकल सकता। रैना"

गर्दिश के दिन जब आया करते है,
जानने वाले अनजान बन जाया करते है। रैना"
भारत माता तन्हा बैठ कर फूट फूट के रोती है,
सोचती भारत में???????
जुर्माना कैद सजा क्या गरीब को होती है।
ये बात बिल्कुल एकदम पक्की है,
क्योकि इंसाफ की देवी ने आँखों पे बांध रखी पट्टी है। रैना"
ग़ज़ल बन के तेरे होठों पे तैरना मुझको,
मैं मुसाफिर तेरे दिल में ठहरना मुझको।
मेरी वफ़ा का अन्दाजा तुझको तब होगा,
सफ़ेद लिबास जिस दिन पहरना मुझको।रैना"
तुम महफ़िल में चाहे मेरा जिक्र न करो,
इस बदकिस्मत का बेजा फ़िक्र न करो,
अपनी परछाई से चाहे मुझे दूर करदो,
गुजारिश है कभी इधर की उधर न करो। रैना"

लोग छेड़ते अब मुझे तेरा नाम लेकर,
तुम हो की चिलमन से बाहर नही आते। रैना"

बेअसूल शहर में असूलों की बात करता है,
कांटों के पैदावार है फूलों की बात करता है,
सावन का महीना भी सूखा ही गुजर जाता,
रैना"बता तू  किन झूलों की बात करता है।रैना"
 

गुरुवार, 7 मई 2015

तरस रही हैं आंखियां प्यासी,
बरस रही हैं आंखियां प्यासी,
भक्तों पे करो उपकार मेरी माँ,
तलबे दीदार इंतजार मेरी माँ।
भक्तों पे करो -------------
नादान बच्चे करते गुस्ताखी है,
दयावान वैष्णो माँ देती माफ़ी है,
क्या गल्ती मेरी,जो कर दी देरी,
मनवा उदास है बेजार मेरी माँ।
भक्तों पे करो ---------रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ 

बुधवार, 6 मई 2015

मतलब की दुनिया मतलब की बातें, मतलब को मिलन होती मुलाकातें,, मतलब को भूले वादें रस्में कसमें,
सोच लें रैना"आने वाली काली रातें। रैना"

दोस्तों के लिए खास

बेशक कड़ी मेहनत अपना रंग दिखाती है,
लेकिन किस्मत भी अपना फर्ज निभाती है,
वक़्त बेदर्द इस की चोटों से बचना मुश्किल,
बुरी घड़ी आती तो तदबीर धरी रह जाती है।रैना"
बेशक कड़ी मेहनत तो अपना रंग दिखलाती है,
लेकिन हांथों की लकीरें भी अपना फर्ज निभाती है,
वक़्त बड़ा बेदर्द हुआ इस की चोटों से बचना मुश्किल,

मंगलवार, 5 मई 2015



अच्छे दिन आने के वादे हाये किधर गये,
एक साल होने से पहले ही सारे बिखर गये। 





*

अच्छे दिन आने की तलाश अधूरी रह गई,
जनता के हिस्से में फिर मजबूरी रह गई।
हर खाते में 15 लाख आने है स्विट्जरलैंड से,
ताला खोलने वाली बस चांबी जरूरी रह गई। रैना"

15 लाख मिलने की आस अधूरी रह गई,
आयेगे दिन बहार के मचाया शोर था,
अब रो रही जनता प्यास अधूरी रह गई।
भाषण के रथ पे चढ़ किला जीत लिया,
वन रैंक वन पैंशन देने का किया वादा,
फौजी कहते बात खास अधूरी रह गई। 
मेरी माँ अपने भक्तों को चरणों से लगा लेना,
माँ इक तेरा सहारा है तू गिरते को उठा लेना,
बड़ी ही दूर मंजिल है रास्ते भी बड़े ही मुश्किल
माँ वैष्णो कर देना कृपा भटकन से बचा लेना। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ


अच्छे दिनों की तलाश अधूरी रह गई,
15 लाख मिलने की आस अधूरी रह गई,
आयेगे दिन बहार के मचाया शोर था,
अब रो रही जनता प्यास अधूरी रह गई।
भाषण के रथ पे चढ़ किला जीत लिया,

वन रैंक वन पैंशन देने का किया वादा,
फौजी कहते बात खास अधूरी रह गई। 

दुनिया तुझे बेवकूफ बनाती रहेगी,
उधार मत देना दोस्ती जाती रहेगी।
तू सूरज के मानिंद चमक तो सही,
ये कयानात पलकों पे सजाती रहेगी।
तू चाहे चला जा अपना घर छोड़ कर,
माँ तो फिर भी तेरे गीत गाती रहेगी।
साथ जले न जले परवाने की मर्जी,
लेकिन शमा खुद को जलाती रहेगी।
असर तो दिखाती है बुजुर्गों की दुआ,
रैना"हर आफत से दुआ बचाती रहेगी। रैना"  
जिंदगी का गीत जिसे गाना आ गया,
कदमों में उसके तो जमाना आ गया।
हर दिल उस पर हो जायेगा फ़िदा,
घरे मिटटी जिसको सजाना आ गया।
उसके लिये ही खुला हर दरवाजा,
काम कर जिसको दिखाना आ गया।
मायूस वो तो कभी होगा न उदास,
जिसे खुद औरों को हंसाना आ गया।
 इस दौर में उसे मिलती कामयाबी,
जिसको परख़ शिकार फ़साने आ गया। 
रैना" की जिन्दगी तो फ़टा ढोल सा,
मजबूरी में इसे भी बजाना आ गया।  रैना"
मैं भी गिनती में शुमार हो जाता,
गर सिर झुकाना आता मुझको। रैना"


आजकल कामयाब होना मुश्किल नही,
सिर्फ मसका लगाना सीख लो। रैना"


फ़क़त सिफारिश होनी चाहिये,
अनपढ़ काट न सही ?????
टिकटें फाड़ तो सकता है।रैना" 

सोमवार, 4 मई 2015

तीन दिन की कहानी ये जिंदगानी,
जानते हुये भी न किसी ने जानी। 
बचपन में भुला जवानी में नादानी,
बुढ़ापे में रोया हो गई खत्म कहानी। रैना"
तेरे दर्शन को मेरी माता भटक रहा जमाना है,
कैसे होगे माँ तेरे दर्शन न भेद किसी ने जाना है,
रैना" भी तेरा पुजारी तेरे दर्शन का अभिलाषी है,
वैष्णो माँ ये बतला मैंने क्या वो फर्ज निभाना है।
अभिलाषी भक्त खड़े तेरे दर पे  कर उपकार मेरी माँ,
सिवा इसके न हसरत हमारी करने दीदार मेरी माँ।   रैना"
तीन दिन की कहानी ये जिंदगानी,
जानते हुये भी किसी ने न जानी। 

दोस्तों एक बार जरूर पढ़ना गुजारिश है

होगे सब जल्दी में किसी को रंजो गम न फ़िक्र होगा,
विदा करने वाले कितने थे महफ़िल में यही जिक्र होगा,
अच्छा था या बुरा रैना" लोग इसी से हिसाब लगायेगे,
मतलब के हिसाब से ही मेरी अर्थी पे फूल चढ़ायेंगे।
उन फूलों का जिक्र  होता है जो महकाते गुलशन को,
काम कोई ऐसा कर रैना" तू चले तो दुःख हो दुश्मन को।
दुश्मन बनाना आसां बहुत पर दोस्त बनाना मुश्किल है,
गर दोस्त कोई बन जाये फिर दोस्ती निभाना मुश्किल है।
जीना मुश्किल मरना मुश्किल,मुश्किल दुनियादारी है,
मत कर मोहब्बत की बातें हर कोई यहां व्यापारी है। रैना"

रविवार, 3 मई 2015

मेरा मन है मईया प्यासा,
तेरे दर्शन की अभिलाषा,
ये अर्ज है हमारी,माँ कर के शेर सवारी,
मेरी इच्छा पूरी करदो,आ जाओ एक बारी।
आ जाओ एक बारी -----------------
फैला है घना अन्धेरा,कहीं दूर बसा सवेरा,
मन दुखी परेशान बहुत,हमको गम ने घेरा,
यहां कोई संगी न साथी, माँ विनती सुनो हमारी।
आ जाओ एक बारी --------------रैना"
सुप्रभात जी --------------जय जय माँ 
सूरज भी रोशनी के लिये तरसता है,
बीच चौराहे खड़ा छम छम बरसता है,
मेरे देश की हालत कुछ ऐसी ही हो गई,
मुर्गमसल्म खाता कोई भूखा तड़फता है।रैना"

हमारी सोच का पूरी तरह बेड़ा गर्क है
तभी यहां आदमी आदमी में बड़ा फर्क है,
कहने को तो भारत देश देवों की धरती,
लेकिन नेताओं ने बनाया बदतर नरक है। 
दिल का टूटना अब आम हो गया,
 हुस्न कहीं इश्क बदनाम हो गया।
आँखों से हुस्न ने पिलानी छोड़ दी,
इश्क की पसन्द अब जाम हो गया।  रैना"

दोस्तों की नजर गज़ल
मात्रा =16 ( 2 2 2 2 2 2 2 2 )
रुतबा तब ही हासिल होगा,
तप तप के तू काबिल होगा।
गैरों से तू मत घबराना,
कोई अपना कातिल होगा।
बूढ़ों को दुःख देने वाला,
बेशक कोई जाहिल होगा। 
उसकी मस्ती तब ही चढ़ती,
जब दीवाना पागल होगा।
अक्सर करता तौबा तौबा,
रैना"का दिल बिस्मिल होगा।
बिस्मिल=जख्मी  
दिल का वो सब्रोकरार गुम है,
नफ़रतें जवां हुई प्यार गुम है,

बुरा दौर चल रहा है खुद को संभाले रखना,
आँखें खुली हो लेकिन होंठों पे ताले रखना।
भीड़ में रह के जीना ये जीना भी क्या जीना,
हो अलग मिजाज तेरे अंदाज निराले रखना।रैना"


शनिवार, 2 मई 2015

मुझ पे इतनी कृपा करो आसान जीवन की डगर हो माँ,
हरपल तेरा ही ध्यान करू हर कर्म तेरे ही नज़र हो माँ।
रैना"भटकू न मैं द्वारे द्वारे सोच खुद ही खुद में खोज करू,
साफ शुद्द मन का मन्दिर इस मंदिर में तेरा घर हो माँ। रैना"
सुप्रभात जी ---------------------------जय जय माँ 
मन में जज्बा ए कामयाबी होना चाहिये,
फिर तो मंजिल खुद सिर झुका लेती है। रैना"


तू अपनी उम्मीदों को जवान रख,
वक़्त का क्या बदल जाया करता है। रैना"



अब मेरी कलम के चर्चे नही इतने,
मेरे बाद लोग जरूर पढ़ेंगे मुझको। रैना"





युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ने वो कर दिखाया है,
रैना"जैसे इक जरे को आफ़ताब सा चमकाया है।
इस वीरां गुलशन को नसीब न हुई थी बहार कभी,
लेकिन इस ग्रुप के एडमिन ने चमन महकाया है।
सच कहता हूँ मैं बदकिस्मत कलम का पुजारी,
मेरे जीवन में ये हसीं मौका पहली बार ही आया है।
फले फुले खुश रहे इस मंच के  मेम्बर जन सारे,
सूफी रैना"ने दुआ मांगी दिल से ये फ़रमाया है। रैना"

शुक्रवार, 1 मई 2015

कितनी बार बदले कपड़े रूप भी सजाया है,
अफ़सोस फिर भी पीया के मन न भाया है,
अब की बार भी पी को न भाये अन्दाज मेरा,
क्योंकि किया वादा मैंने फिर न निभाया है। रैना"
मुस्कान खो जाये ऐसी कोई सूरत नही है,
तुम हसीं हो जेवर पहनने की जरूरत नही है,
तेरी हर अदा दुआ के जैसी लगती है सनम,
बददुआ दे ऐसी तो किसी में हिम्मत नही है। रैना"


इस दौर में चम्मचागिरी की दरकार है यारों,
वरना कड़ी मेहनत भी एकदम बेकार है यारों,
मसका लगाने का गर ठेका ले लिया अपने ने,
फिर तो मौज ही मौज जीवन में बहार है यारों। रैना"
दो दिन पहले किसी की दो दिन बाद होती,
अरमानों की बस्ती हर हाल आबाद होती,
वैष्णो महारानी रहमत मेहर करने वाली
कबूल यहां हर किसी की फरियाद होती। रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ 
जख्म खाकर भी मुस्करायेगी किरण,
लफ्जों से चमन को महकायेंगी किरण,
बेशक अब तो किरण कविता हो गई है,
सारी दुनिया में परचम फहरायेगी किरण। रैना"
आया जलजला मची तबाही,
मदद को सारी दुनिया आयी।
लेकिन मेरा तो हाल न पूछा,
दिल ज़ख्मी महले ख्वाब टूटा।
गम नही ये अफ़सोस है मुझको,
गले लगा के अपने ने है लूटा।
चाल अपनी वक़्त ने चली होगी,
आसमां से तभी सितारा टूटा।
मौत तो इक अटल सच्चाई है,
जी के जाना जीवन कोरा झूठा।
किसी की खता कसूर नही कोई,
रैना" से उसका मुकद्दर है रूठा। रैना"
ये बता तू इतना खफा होता क्यों है,
अपनों को रुला के फिर रोता क्यों है। 





दर्द कितना दिल में ये बताना मुश्किल है,
क्योंकि इसका हिसाब लगाना मुश्किल है,
देख लेता तू भी तुझको शक न रहता कोई,
अफसोस दिल चीर कर दिखाना मुश्किल है।
दिल ने दर्द खिलौने को छुपा छुपा के रखा,
लेकिन चेहरे से  इसे तो छुपाना मुश्किल है।
जनता क्या करे मसीहा हो गये बेईमान,
गद्दारों से देश को अब बचाना मुश्किल है।
रैना" की ये आदत कुछ अलग ही काम करे,
बुझदिलों के जैसे आंसू बहाना मुश्किल है। रैना"

गुरुवार, 30 अप्रैल 2015

मैं तन्हा नही इस शहर में,
कम किसी के ज्यादा सब के दिल में दर्द है। रैना" 


अब यहां के लोग टूटे पत्तों के जैसे,
हवा के साथ साथ उड़ने लगते हैं,
कायम नही रहते अपनी जुबान पे,
मौसम के जैसे रंग बदलने लगते हैं। रैना"
जिसके दम से दुनिया सारी,
ममता प्रेम की भरी पिटारी,
कहने को तो प्रथम है महिला,
फिर भी नारी गम की मारी।
हाथ फैलाये खड़ी बेचारी। रैना"

तलब लगी माँ तलब लगी,
तेरे दर्शन की तलब लगी,
तलब लगी माँ ऐसी लगी,
बिलकुल ध्यानू के जैसे लगी।
तलब लगी माँ तलब,
दे दे दर्शन माँ मुझको अभी।
तलब लगी माँ ---------रैना"


इधर उधर न भागा करो,
अपने अन्दर खोजा करो।
यहां वहां फिर दुःख पाओगे,
सदा बुरे कर्मों से तौबा करो।


नारी बेचारी,गम की मारी,
कहने को है आधी आबादी,
होने लगी अब कमी भारी। 
अपने प्यारे दोस्तों की शान में

वफ़ा तो नाम है मेरा मेहनत मेरी दौलत है,
गम को हंस के सहना अपनी पुरानी आदत है,
कुछ पाने के लिये रैना"कुछ खोना भी पड़ता है,
राह पड़ी किसी को कभी न मिलती शौहरत है। रैना"


बेशक हमें दूर है जाना,
रास्ता बहुत मुश्किल है,
किसी को
मेरी बातों पे सिर्फ यक़ीं करना सोचने की जरूरत नही है,
बात कह कर पलट जाये रैना"ऐसी तो कोई सूरत नही है। रैना"




बुधवार, 29 अप्रैल 2015

आज बड़ी मुश्किल घड़ी है,
मुझ पे विपदा आन पड़ी है,
जिन पे था विश्वास भरोसा,
वो ही मुझको दे रहे धोखा।
मझदार से मुझको निकालो माँ,
सम्भालो माँ सम्भालो माँ,
जो आफत आई उसे टालो माँ।
सम्भालो माँ ----------------
रो रो कर जो दुखड़े सुनाते,
आज वो ही आँखें हैं दिखाते,
अब उनसे मुझको बचा लो माँ,
सम्भालो माँ ---------रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ


मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

खाली तस्वीर में उल्फ़त का रंग भरना है,
इरादा ये हम को सौदा -ए -दिल करना है
पर किरायेदारों पे न विश्वास है मुझे,
घर के असली मालिक की तलाश है मुझे।
जामे इश्क पीने की हसरत हुई जवान,
दीदारे यार की तलब प्यास है मुझे।
इस मर्ज की दवा तबीबो मुझे बता,
हल्का हल्का दिल में दर्द खास है मुझे।
छोड़ दिया मैंने अब उसको भी ढूंढना,
वो मेरे दिल में रहता एहसास है मुझे।
रैना"तैयार हो जा अब अपने घर चले,
बेवफा जिन्दगी न आई रास है मुझे। रैना"
दिल में उठने लगा है दर्द बाकमाल,
लगने लगा है मौसम सर्द बाकमाल,
जो कभी बने थे दुश्मन मेरी जां के ,
बन गये अब देखो हमदर्द बाकमाल।
छुपा छुपा के रखे थे खत जहां पुराने,
उन फाइलों पे जमी है गर्द बाकमाल।
मेरे नाम लिखी थी उसने जिंदगानी,
मैंने सम्भाले रखी वो फर्द बाकमाल।
अब गिरगट के जैसे रंग बदली करते,
देंगे फरेब धोखा जो नामर्द बाकमाल। । रैना"
तूने जहाँ को बेहतर ढंग से है सजाया माता,
हर गुलशन को फूलों से है महकाया माता,
हर किसी की तूने ख़ुशी से झोली भर दी माँ,
पर मेरे हिस्से में गम ही गम आया माता। 
क्या खता हुई है मुझसे कुछ तो बता मेरी माँ,
कैसे कटेगी मेरी पीरा जरा समझा मेरी माँ।
मेरी माँ -----जरा समझा मेरी माँ ------
चारो तरफ है छाया अन्धेरा,
साथ छोड़ गया साया भी मेरा,
मेरे सोते हुए मुकद्दर को अब तो जगा मेरी माँ,
मेरी माँ -----मेरी माँ -----जरा समझा ----रैना"
दिल में उठने लगा है दर्द बाकमाल,
लगने लगा है मौसम सर्द बाकमाल,
जो कभी बने थे मेरी जां के दुश्मन,
बन गये अब देखो हमदर्द बाकमाल।
छुपा छुपा के रखे थे खत जहां पुराने,
उन फाइलों पे जमी है गर्द बाकमाल।
मेरे नाम लिखी थी उसने जिंदगानी,
मैंने सम्भाले रखी वो फर्द बाकमाल।
अब गिरगट के जैसे रंग बदली करते,
देंगे फरेब धोखा जो नामर्द बाकमाल। । रैना"

खाली तस्वीर में उल्फ़त का रंग भरना है,
इरादा ये हम को सौदा -ए -दिल करना है
पर किरायेदारों पे न विश्वास है मुझे,
असली घर वाले की तलाश है मुझे।
अब जामे इश्क पीने की हसरत है मेरी,
मुद्दत से लगी जोर की प्यास है मुझे।
इस मर्ज की दवा तबीबो मुझे बता,
हल्का हल्का दिल में दर्द खास है मुझे।
छोड़ दिया मैंने अब उसको ही ढूंढना,
वो मेरे दिल में रहता एहसास है मुझे।
रैना"तैयार हो जा अब अपने घर चले,
बेवफा जिन्दगी न आई रास है मुझे। रैना"

सोमवार, 27 अप्रैल 2015

दिल को खाली करने का क्या लो गे,
कितने दिन में कब्जा हटा लो गे।
यादों से भरे बक्से रखे हैं कोने में,
कितनी जल्दी इन्हें उठा लो गे।
हम को बनी रहेगी तेरी चिन्ता ,
मेरे बिन क्या तुम निभा लो गे। 
देख जमाने को तुम भी बदले,
खुद को जमाने से क्या बचा लो गे।
अपनी तो शाम ढली हो चली रैना"
तुम कहीं ओर दिल लगा लो गे। रैना"
 हम हैं सीपियां  इकठ्ठी करने वाले,
लफ्जों के मोती तो आप चुनते हैं। रैना"
क्यों होता हैरान,तू दुःखी परेशान,
कर माँ का ध्यान,हो जाये कल्याण।
माँ वैष्णो महारानी कल्याण करेगी,
दर आ के तो देख तेरा ध्यान करेगी।
ध्यान करे गी  माँ ---------------
ध्यानू ने जब माँ का ध्यान लगाया था,
हाथ जोड़ दुखड़ा जो माँ को सुनाया था,
माँ ने देर न लगाई,फिर दौड़ी दौड़ी आई,
रैना"ऐसे ही तेरा सम्मान करेगी।
ध्यान करेगी माँ -------------रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय माँ

खुद के आगोश में सिमट के रहना,
गम हमदर्द अपना हंस के ही सहना,
देखना परखना तब ही अमल करना,
मतलब को लोगों ने कुछ भी कहना। रैना" 

वो खफा है उनको मनाये कैसे,
हाले दिल अपना सुनाये कैसे,
हम सूफी इबादत ही कर सकते,
हम ये राज उनको बताये कैसे। रैना"
शीशे को पत्थर से बचाया जा नही सकता,
पत्थर को तो शीशा बनाया जा नही सकता,
सोते को तो जगाना बहुत ही आसान यारों,
लेकिन जगाते को जगाया जा नही सकता। रैना"


मोहब्बत का ये फूल बामुश्किल ही खिला करता,
बिछुड़ने वाला तो रैना"किस्मत से मिला करता,
तुझको भी वही मिला जो तेरा मुकद्दर नसीब है,
तू फिर किसलिये इस जमाने से गिला करता। रैना" 
दिल का घर खाली करो तो क्या लो गे,
कितने दिन में तुम कब्जा हटा लो गे।
यादों से भरे बक्से रखे हैं इक कोने में,
कितनी जल्दी वो यहां से उठा लो गे।
हम को हरपल रहेगी तेरी ही चिन्ता ,
मेरे बिना क्या तुम काम चला लो गे। 
देख जमाने को तूने बदल लिये तेवर,
खुद को जमाने से क्या बचा लो गे।
अपनी शाम ढल जाये हो काली रैना"
तुम तो कहीं ओर दिल मिला लो गे। रैना"

रविवार, 26 अप्रैल 2015

दोस्तों सुनो  प्यारा सा गीत,उससे लगाओ प्रीत 
वो कौन सा बनाये बहाना
आसान हो जाये मिल पाना। 
तुझे दिल का दर्द सुनाना,
आसान हो जाये मिल पाना। 
वो कौन सा ---------------
ख्यालों में ढूंढा तुझे ढूंढा ख्वाबों में,
भवनों में ढूंढा तुझे ढूंढा किताबों में,
हमको मिला नही तेरा ठिकाना। 
आसान हो जाये मिल जाना। 
वो कौन सा -----------------
ये तो खबर हमें तेरे ही नजारें हैं,
तू है शंहशाह गुलाम हम सारे है ,
तूने ही चक्कर है चलाना। 
आसान हो जाये मिल पाना। 
वो कौन सा -------------
रहता तू साथ मेरे मुझे एहसास है,
दूर कर दे ये जो जन्मों की प्यास है ,
खत्म हो जाये आना जाना। 
आसान हो जाये मिल पाना। 
वो कौन सा -------------रैना"
दर्शन कर ले माँ के दर्शन कर ले,
खूब सजा दरबार माँ के दर्शन,
सच मिलेगा प्यार माँ के दर्शन कर ले।
 दर्शन कर ले माँ के दर्शन -------------
भवन में सरस्वती काली लक्ष्मी का डेरा है,
दर्शन से दूर होता मन का अन्धेरा है,
होगा जन्म सुधार माँ के दर्शन कर ले,
दर्शन कर ले माँ के दर्शन -----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ


हमने तो कई बार तेरी नजर उतारी है,
तुम्हे यकीन नही ये गल्ती तुम्हारी है,
हम तो फ़िदा है तुझ पे दिलो जान से,
नाम तेरे कर दी अपनी उम्र सारी है। रैना"

तुम किरण हो उजाला तुम्हारी फितरत है,
कुछ भी कह देना ये जमाने की आदत है,
अपनी रौशनी से नहला दो सारे आलम को,
चलती रहे कलम तुम्हारी ये भी इबादत है। रैना"
122-122-122-122
नही है बहाना न कोई ठिकाना,
दुखी है मुसाफिर कहीं दूर जाना।
सहारा न कोई प्यारा न कोई,  
सुनेगा न कोई तिरा ये तराना। रैना"



जब मेरी तुझसे मिली नजर,
मुझको अपनी रही न खबर.
मैं तो वैसे ही भटक रहा हूं,
रैना"मेरे दिल में तेरा है घर."रैना"



तेरी आंखों से छलके जाम,
खोले जुल्फें ढल जाये शाम,
गुलफिशां के जो हैं दीवाने,
रैना"उनका तो काम तमाम। रैना"

सोये मन में आजादी की अलख जगाने का,
अब फिर वक्त आ गया है,
भारत माँ को आजाद करवाने का.
बेशक गौरे अंग्रेजों को हमने भगा दिया,
मगर काले अंग्रेजों ने माँ को बंदी बना लिया.
काले अंग्रेजों से माँ को छुडवाने का.
अब फिर वक्त आ--------------------
छीना झपटी,लूट मार नंगा भ्रष्टाचार है,
द्रोपदी का चीर हरण होता बीच बाजार है,
दुशासन से द्रोपदी को बचाने का.
अब फिर वक्त आ---------------
मतलब के दरिया में सारे असूल बह गये,
भाषणों तक सीमित अब हमारे नेता रह गये,
ऐसे झूठे नेताओ को सबक सिखाने का.
अब फिर वक्त आ-----------------
माँ की आबरू पर कई वार हो गए,
देश के मसीहा ही गद्दार हो गये,
बेनकाब कर गद्दारों को भगाने का.
अब फिर वक्त आ--------------
रोती बिलखती माँ मेरी खड़ी की खड़ी रह गेई,
रामराज्य की कल्पना धरी की धरी रह गेई,
शहीदों के सपनों का देश बनाने का.
अब फिर वक्त आ -------------
उठो वीर जवानों भारत माँ की पुकार सुनो,
रंग लो बसंती चोला और आजादी की राह चुनो,
"रैना" अपने कदम पीछे नही हटाने का.
अब फिर वक्त आ---------------"रैना"



तुझे क्या इतनी खबर है,
मिरा तू लख्ते जिगर है,
मैंने तो ये जान लिया,
मिरे दिल में तेरा घर है। रैना"
मैं तो काली रैन हूं मेरा तू ज़िकर  न कर,
तेरा तू ख्याल कर मेरा यूं फ़िकर न कर। 
मैं तो काली -----------------
तन्हाई से अपना वास्ता गम मेरा नसीब है,
बात अधूरी ही रही मुकद्दर मेरा अजीब है,
रौशनी कहीं ओर है मेरी तरफ नज़र न कर। 
मैं तो काली -----------------
 मिलने का बहाना बनाये कैसे,
हाले दिल उनको सुनाये कैसे,
कभी सोचते बता दे उन्हें हम,
पर फूल को फूल थमाये कैसे। रैना"


शमा खुद तो पिगलने का मजा लेती है,
लेकिन परवानों को जलने की सजा  देती है। रैना"

मेरा पता तो बड़ा ही आसान है,
उजड़ी बस्ती टूटा सा मकान है।
घर के आँगन में जख्मों के ढेर हैं,
ओर फालतू न कोई सामान है।
गल्ती से आंखें चार कर ली थी,
घर छोड़ कर न गया मेहमान है।
गर मैं दुखी हूं कोई बात नही है,
साथ मेरे भी रहता भगवान है।
टूटे अरमानों की अर्थी सजी है,
हर घड़ी मन में उठता तूफान है।
जिंदगी ओ मौत का होता मिलन,
उसका जारी न हुआ फरमान है।
रैना"उसकी ही कटेगी मजे से,
जिसको हरपल उसका ध्यान है। रैना"

टूटे हुये दीये को जलाया आप ने,
बहुत ख़ुशी हुई जो बुलाया आप ने। रैना"

शनिवार, 25 अप्रैल 2015

वो चाहे तो हर सूरते हाल तस्वीर बदल देता,
रंग ढंग बदल देता लिखी तहरीर बदल देता,
क्या जिक्र करे उसका हर अंदाज निराला है,
कर्म करदे सनम मेरा तो तकदीर बदल देता। रैना"

किसी की इन्तजारी में न बेजा वक़्त बिताना तुम,
दिल को थाम के रखना हवा में न किले बनाना तुम,
पत्थर दिल लोग यहां रहते कद्र न इश्क मुहब्बत की,
वरना ताउम्र ही तड़फे न  इश्क का रोग लगाना तुम।रैना"

कुछ ऐसा हाल जवानी में मन मचला सा रहता है,
समझ कुछ भी नही आती दरिया किस ओर बहता है ,
मस्ती इन आंखों की देखो बहकी बहकी सी दीवानी,
खता बार बार हैं करती बेचारा दिल दर्द सहता है। रैना"

दीदार गर करना हो मेरा दिल में झांक लेना तुम,
तेरे दिल के कोने में बैठे तेरा ही हम नाम लेते है। रैना"
हम हैं बच्चें तुम हो माता,
माता मेरी जगत विधाता,
माँ इतना भी फर्ज निभाया करो,
कभी दर्शन, कभी दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ बच्चोें के घर भी आया करो। 
मेरी माँ मेरी माँ --------------
भोली भाली माँ सूरत तेरी तस्वीर अति मन भाती है,
सामने अब तो आ जाओ माँ तेरी याद सताती है,
माँ तेरी याद सताती है,
इधर उधर हम भटक रहे सीधे रास्ते चलाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो। ----------रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ
इश्क मुहब्बत न आफ़त है,
फकत यार की इबादत है।
चिलमन हटा के रुबरू बैठे,
दीवाने की यही हसरत है।
सच बेचारा गुमनाम हुआ,
झूठ सरेआम की शौहरत है।
कच्चे सूत से हो गये रिश्ते,
सब का मकसद दौलत है।
रैना"फिर उलझे चक्करों में,
मुश्किल से मिली मोहलत है। रैना"
जैसे जैसे हसीन शाम ढलती जाये,
पी से मिलने की तलब बढ़ती जाये।
गर साजन से न करी हो चार आंखे,
होने लगे चिंता जब सांसें घटती जाये।रैना"



शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015


तेरे दर्शन की अभिलाषा माँ,
मनवा मोरा अति प्यासा माँ 
फुरसत अब निकाल के माता मेरे घर भी आ जाओ,
करदो रहमत की वर्षा माँ जीवन सफल बना जाओ। 
आ जाओ माँ आ जाओ,जीवन सफल बना जाओ। 
आ जाओ माँ------------------------रैना 
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ 
इश्क मुहब्बत न आफ़त है,
फकत यार की इबादत है।
चिलमन हटा के रुबरू बैठे,
दीवाने की यही हसरत है।

सच बेचारा गुमनाम हुआ,
झूठ सरेआम बड़ी शौहरत है।
कच्चे सूत से हो गये रिश्ते,
सब का मकसद सिर्फ दौलत है।
रैना"फिर उलझेगा चक्करों में,
मुश्किल से मिली मोहलत है। रैना"

रोती भारत माँ को चुप कराने वाला कोई नही,
जख्म देने वाले महरम लगाने वाला कोई नही।
नेता खद्दरदारी व्यापारी बनगे भरष्टाचार के,
मां को लुटने वाले सारे बचाने वाला कोई नही।
अपनी अपनी पड़ी सब को देश का कोई फ़िक्र नही,
भाषण दें वाले सब गरीबी हटाने वाला कोई नही।
पढ़ लिख कर भी युवा निरंतर आत्महत्या कर रहे,
जान तो उनकी बचे नौकरी दिलाने वाला कोई नही।
रैना"सच ये कहता बाड़ ही खेत को खा रही,
भगवान के सिवा भारत को बचाने वाला कोई नही। रा