माँ तेरा ही सहारा,कहीं दूर है किनारा,
इस जग से मैं हारा,मन ने तुझको पुकारा,
तू दाता माँ जगत विधाता कर सकती है,
मेरा दुखड़ा पल में मईया हर सकती है।
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता ------------
वैष्णो महारानी की जब कृपा हो जाये,
अंधा देखे बहरा सुने गूंगा भजन है गाये,
बिगड़ी हुई जिन्दगी यहां संवर सकती है।
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता --------
भक्त पुकारे तेरा जलवा दिखा दे मईया
दुःख चिन्ता जो भारी है मिटा दे मईया,
खुशियों से माँ मेरी झोली भर सकती है।
मेरा दुखड़ा वैष्णो माता ------------रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ