मेरा पता तो बड़ा ही आसान है,
उजड़ी बस्ती टूटा सा मकान है।
घर के आँगन में जख्मों के ढेर हैं,
ओर फालतू न कोई सामान है।
गल्ती से आंखें चार कर ली थी,
घर छोड़ कर न गया मेहमान है।
गर मैं दुखी हूं कोई बात नही है,
साथ मेरे भी रहता भगवान है।
टूटे अरमानों की अर्थी सजी है,
हर घड़ी मन में उठता तूफान है।
जिंदगी ओ मौत का होता मिलन,
उसका जारी न हुआ फरमान है।
रैना"उसकी ही कटेगी मजे से,
जिसको हरपल उसका ध्यान है। रैना"
टूटे हुये दीये को जलाया आप ने,
बहुत ख़ुशी हुई जो बुलाया आप ने। रैना"
उजड़ी बस्ती टूटा सा मकान है।
घर के आँगन में जख्मों के ढेर हैं,
ओर फालतू न कोई सामान है।
गल्ती से आंखें चार कर ली थी,
घर छोड़ कर न गया मेहमान है।
गर मैं दुखी हूं कोई बात नही है,
साथ मेरे भी रहता भगवान है।
टूटे अरमानों की अर्थी सजी है,
हर घड़ी मन में उठता तूफान है।
जिंदगी ओ मौत का होता मिलन,
उसका जारी न हुआ फरमान है।
रैना"उसकी ही कटेगी मजे से,
जिसको हरपल उसका ध्यान है। रैना"
टूटे हुये दीये को जलाया आप ने,
बहुत ख़ुशी हुई जो बुलाया आप ने। रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें