हम हैं बच्चें तुम हो माता,
माता मेरी जगत विधाता,
माँ इतना भी फर्ज निभाया करो,
कभी दर्शन, कभी दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ बच्चोें के घर भी आया करो।
मेरी माँ मेरी माँ --------------
भोली भाली माँ सूरत तेरी तस्वीर अति मन भाती है,
सामने अब तो आ जाओ माँ तेरी याद सताती है,
माँ तेरी याद सताती है,
इधर उधर हम भटक रहे सीधे रास्ते चलाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो। ----------रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ
माता मेरी जगत विधाता,
माँ इतना भी फर्ज निभाया करो,
कभी दर्शन, कभी दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो,
माँ बच्चोें के घर भी आया करो।
मेरी माँ मेरी माँ --------------
भोली भाली माँ सूरत तेरी तस्वीर अति मन भाती है,
सामने अब तो आ जाओ माँ तेरी याद सताती है,
माँ तेरी याद सताती है,
इधर उधर हम भटक रहे सीधे रास्ते चलाया करो,
माँ दर्शन अपने दिखाया करो। ----------रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें