दिल का घर खाली करो तो क्या लो गे,
कितने दिन में तुम कब्जा हटा लो गे।
यादों से भरे बक्से रखे हैं इक कोने में,
कितनी जल्दी वो यहां से उठा लो गे।
हम को हरपल रहेगी तेरी ही चिन्ता ,
मेरे बिना क्या तुम काम चला लो गे।
देख जमाने को तूने बदल लिये तेवर,
खुद को जमाने से क्या बचा लो गे।
अपनी शाम ढल जाये हो काली रैना"
तुम तो कहीं ओर दिल मिला लो गे। रैना"
कितने दिन में तुम कब्जा हटा लो गे।
यादों से भरे बक्से रखे हैं इक कोने में,
कितनी जल्दी वो यहां से उठा लो गे।
हम को हरपल रहेगी तेरी ही चिन्ता ,
मेरे बिना क्या तुम काम चला लो गे।
देख जमाने को तूने बदल लिये तेवर,
खुद को जमाने से क्या बचा लो गे।
अपनी शाम ढल जाये हो काली रैना"
तुम तो कहीं ओर दिल मिला लो गे। रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें