दोस्तों सुनो प्यारा सा गीत,उससे लगाओ प्रीत
वो कौन सा बनाये बहाना
आसान हो जाये मिल पाना।
तुझे दिल का दर्द सुनाना,
आसान हो जाये मिल पाना।
वो कौन सा ---------------
ख्यालों में ढूंढा तुझे ढूंढा ख्वाबों में,
भवनों में ढूंढा तुझे ढूंढा किताबों में,
हमको मिला नही तेरा ठिकाना।
आसान हो जाये मिल जाना।
वो कौन सा -----------------
ये तो खबर हमें तेरे ही नजारें हैं,
तू है शंहशाह गुलाम हम सारे है ,
तूने ही चक्कर है चलाना।
आसान हो जाये मिल पाना।
वो कौन सा -------------
रहता तू साथ मेरे मुझे एहसास है,
दूर कर दे ये जो जन्मों की प्यास है ,
खत्म हो जाये आना जाना।
आसान हो जाये मिल पाना।
वो कौन सा -------------रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें