खुद के आगोश में सिमट के रहना,
गम हमदर्द अपना हंस के ही सहना,
देखना परखना तब ही अमल करना,
मतलब को लोगों ने कुछ भी कहना। रैना"
वो खफा है उनको मनाये कैसे,
हाले दिल अपना सुनाये कैसे,
हम सूफी इबादत ही कर सकते,
हम ये राज उनको बताये कैसे। रैना"
गम हमदर्द अपना हंस के ही सहना,
देखना परखना तब ही अमल करना,
मतलब को लोगों ने कुछ भी कहना। रैना"
वो खफा है उनको मनाये कैसे,
हाले दिल अपना सुनाये कैसे,
हम सूफी इबादत ही कर सकते,
हम ये राज उनको बताये कैसे। रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें