शनिवार, 9 मई 2015

रंगहीन बदरंगी है तस्वीर मईया,
बना दे कोई ऐसी तदबीर मईया,
हरपल जवां रहे तेरे दीद की तलब,
तू रैना"की बदल दे तकदीर मईया।
आ बैठे माँ दर पे तेरे कर तहरीर बदली,
हम हो गये दीवाने तेरे कर तकदीर बदली।
माँ कर तहरीर बदली --------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें