रविवार, 10 मई 2015

अनजाने में अटक गया हूं,
माँ मैं रास्ता भटक गया हूं,
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
अब मेरा भी कर कल्याण माता।
मेरी माँ ---------------------
जिनके लिए मैंने पीड़ा सही है,
उनको न मेरी चिन्ता रही है,
वो करते मेरा अपमान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ -----------------------
मन में मचा घमासान बहुत है,
माँ तेरा बच्चा परेशान बहुत है,
आफत में आई मेरी जान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ ----------------------
वैष्णो रानी सुन मेरी पुकार माँ,
अपने बच्चे पे कर उपकार माँ,
मुझे भक्ति का दे दे दान माता।
कुछ मेरा भी कर ले ध्यान माता।
मेरी माँ -----------रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें