गुरुवार, 7 मई 2015

तरस रही हैं आंखियां प्यासी,
बरस रही हैं आंखियां प्यासी,
भक्तों पे करो उपकार मेरी माँ,
तलबे दीदार इंतजार मेरी माँ।
भक्तों पे करो -------------
नादान बच्चे करते गुस्ताखी है,
दयावान वैष्णो माँ देती माफ़ी है,
क्या गल्ती मेरी,जो कर दी देरी,
मनवा उदास है बेजार मेरी माँ।
भक्तों पे करो ---------रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय माँ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें