सोमवार, 11 मई 2015

मेरी मुश्किल करो आसान वैष्णो रानी माँ,
तेरा भक्त्त बड़ा परेशान वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो -----------------
मैंने जिसको अपना जाना
उसने समझा गैर बेगाना,
अब वो मेरा करे अपमान वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो ----------------
दुःख बहुत माँ मुझको सम्भालो,
मेरे पैर से माँ काँटा निकालो,
मेरी आफत में आई जान  वैष्णो रानी माँ। 
मेरी मुश्किल करो -------------रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें