गुरुवार, 22 दिसंबर 2011

neto ko aelrji

लालू,मुलायम को तो,
अपने कारनामों की वजह से लगी मिर्ची है,
मगर सोनिया गाँधी,
जनलोक पाल बिल को लेकर क्यों भड़की है,
कही सोनिया जी ने,
इन नेताओं का झूठा तो नही पीया है,
कोई बड़ा घोटाला करवाया या किया है.
मैडम जी गुस्सा न करो जनलोक पाल बिल आने दो,
इन नेताओं ने बहुत मलाई खाई है,
अब इन्हें जेल की हवा खाने दो............."रैना"
भारत माता की जय...............................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें