रविवार, 4 दिसंबर 2011

kam ham itana kar jayge

काम बस इतना कर जायेगे,
नाम तेरा ले कर मर जायेगे.
जान हथेली पे रख ली हमने,
ये मत सोच हम डर जायेगे.
दिल पे लगे है जख्म जो भी,
वक्त के मरहम से भर जायेगे.
"रैना" फौलादी जिगर अपना,
हंस के सितम तेरा जर जायेगे."रैना" 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें