एक बूढ़ा
हमें जगा रहा है,
हमारे भविष्य को कवच पहना रहा है,
मन में देश प्रेम की अलख जला रहा है.
त्याग तपस्या क्या होती करके दिखा रहा है.
अब वो हमें बुला रहा है तो हमें जाना चाहिए,
क्योकि वो अपने लिए कुछ नही कर रहा,
हम भी जानते सिर्फ हमारे लिए लड़ रहा.
फिर ये भारत की संस्कृति है की हम बुजुर्गों का,
आदर मान करते है,सम्मान करते है.
ये भी इतिहास गवाह है,
देश हित में जब भी किसी ने बीड़ा उठाया है,
तो बच्चा बच्चा घर से बाहर निकल आया है.
इसी दम से हमने गौरे अंग्रेजों को यहां से भगाया है.
आओ हम सब मिल अन्ना जी के कदम से कदम मिलाये,
काले अंग्रेजों का अस्तित्व मिटा कर
भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाये.
भारत माता की जय, यही पूजा आरती, जय माँ भारती.........."रैना"
हमें जगा रहा है,
हमारे भविष्य को कवच पहना रहा है,
मन में देश प्रेम की अलख जला रहा है.
त्याग तपस्या क्या होती करके दिखा रहा है.
अब वो हमें बुला रहा है तो हमें जाना चाहिए,
क्योकि वो अपने लिए कुछ नही कर रहा,
हम भी जानते सिर्फ हमारे लिए लड़ रहा.
फिर ये भारत की संस्कृति है की हम बुजुर्गों का,
आदर मान करते है,सम्मान करते है.
ये भी इतिहास गवाह है,
देश हित में जब भी किसी ने बीड़ा उठाया है,
तो बच्चा बच्चा घर से बाहर निकल आया है.
इसी दम से हमने गौरे अंग्रेजों को यहां से भगाया है.
आओ हम सब मिल अन्ना जी के कदम से कदम मिलाये,
काले अंग्रेजों का अस्तित्व मिटा कर
भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाये.
भारत माता की जय, यही पूजा आरती, जय माँ भारती.........."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें