मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

dil to man jayega

दिल मन जायेगा जरा कोशिश तो करो,
ऐसा लगता तुम्हारे जज्बात है बहके हुए."रैना"
बेशक जीने का तो सिर्फ ढोंग है करते.
वैसे अब इन्सां दिन में कई बार मरते.
अपनी जिन्दगी से बहुत तंग आ चुके,
शहर के लोग मौत से तो कम ही डरते."रैना"
आज जब उनका सामना हुआ है,
ऐसा लगता कोई हादसा हुआ है.
ये बात हमें समझ नही है आई,
वो इस कदर क्यों खफा हुआ है.
मेरे रकीब की हंसी रोके न रुके,
लगता उसे खास फायदा हुआ है.
जबसे दिल उसका दीवाना हो गया,
बेशक "रैना" खुद को भुला हुआ है."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें