गुरुवार, 29 दिसंबर 2011

anna ne foda aesa

कुछ लोगों का तर्क है,
अन्ना जी के पीछे भीड़ कम है,
अरे मूर्खों
अन्ना ने फोड़ा ऐसा बम है,
जागी है देश की जनता,
नेताओं का रुका दम है.
ये क्या कम है.
अन्ना जी देश भक्त सच्चे है,
हमारे लिए लड़ रहे,
उनके अपने न बच्चे है.
देश के नेताओं को नही है शर्म,
सदन में देख लिया उनका कर्म.
अब तो हमें आगे आना चाहिये,
अपने देश को गद्दारों से बचना चाहिये."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें