शनिवार, 17 दिसंबर 2011

apne kya begane

अपने क्या बेगाने सब झूठे,
मौका लगते ही बेख़ौफ़ लूटे.
चमकते को तो देते सलामी,
हाल न पूछे जब सितारा टूटे.
हुस्न वालो की बात क्या करे,
करते गुमान बात बात पे रूठे.
"रैना" डूबा साहिल के करीब,
क्या करे उसके तो भाग्य फूटे."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें