शहरे दिल इस कदर बरबाद हुआ,
ऐसा उजड़ा है फिर न आबाद हुआ.
हर दर्द की दवा तबीबो कर लेता,
इलाज दर्द ए इश्क न इजाद हुआ.
उसको रहे न दिन दुनिया की खबर,
सबक इश्क का जिसको याद हुआ.
"अनन्या" इंसान तब नही समझता,
एहसासे गलती कुछ दिन बाद हुआ.
"अनन्या"
कि गया कुछ भी नहीं , रहा कुछ भी नहीं
अच्छा ही हुआ जो उसने नजरे फेर लीं ,
पर अफसोस तो यह है कि इतनी देर की l
"वो"बेवफाई करके भी खुश न हुए ,
हम वफा करके बहुत अच्छे निकले ल
तू बेवफा तेरी याद बावफा निकली,
मेरे दिल से तेरे लिए दुआ निकली.
ऐसा उजड़ा है फिर न आबाद हुआ.
हर दर्द की दवा तबीबो कर लेता,
इलाज दर्द ए इश्क न इजाद हुआ.
उसको रहे न दिन दुनिया की खबर,
सबक इश्क का जिसको याद हुआ.
"अनन्या" इंसान तब नही समझता,
एहसासे गलती कुछ दिन बाद हुआ.
"अनन्या"
कि गया कुछ भी नहीं , रहा कुछ भी नहीं
अच्छा ही हुआ जो उसने नजरे फेर लीं ,
पर अफसोस तो यह है कि इतनी देर की l
"वो"बेवफाई करके भी खुश न हुए ,
हम वफा करके बहुत अच्छे निकले ल
तू बेवफा तेरी याद बावफा निकली,
मेरे दिल से तेरे लिए दुआ निकली.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें