रविवार, 18 दिसंबर 2011

ghode to bechare

बेचारे घोड़े तो बोझ खींचते खींचते मरते है,
भारत देश में हरी हरी घास तो गधे चरते है.
देखो नेता पहने फिरते है बुलेट प्रूफ जैकेट,
सीमा पे जवान बिना जैकेट के जंग लड़ते है.
जिस प्रकार मासूक करती महबूब से धोखा,
इसी प्रकार ये  नेता जनता से धोखा करते है.
भ्रष्टाचार करने में कुशल प्रवीन होते माहिर,
नेता न जाने कोन से कालेज में ये पाठ पढ़ते है."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें