रविवार, 26 मई 2013

wqt ke sath

रविवारीय स्पेशल दोस्तों की महफ़िल में,

मंद मंद मुस्कराया न करो,
मेरा दिल जलाया न करो।
हम डूबे नशे में हर घड़ी,
चश्मे मय पिलाया न करो।
देख कर तुझे कलियां चटके,
गुलशन में कभी जाया न करो।
मिल न जाये दम से फुरसत,
कातिल अदा दिखाया न करो।
दोनों में राज रहता कायम,
"रैना"तीसरे को बताया न करो।"रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें