मंगलवार, 14 मई 2013

jaan gya tu hakikt kya hai

जान गया हकीकत क्या फिर भी करता देरी है,
मतलब की ये सारी दुनिया,न तेरी न मेरी है।
मतलब की ये ......................................
मतलब हो तो भाई बंधु आगे पीछे घूमे हैं,
करे खुशामद हंस हंस बोले पैरों को चूमें हैं,
मतलब निकला फिर तो सब ने नजर फेरी है।
मतलब की ये .........................................
मोह माया में पड़ के मतलब के झूले झूल गये,
जिसने सब कुछ बख्शा है उसको भी भूल गये,
"रैना"वो सब देख रहा क्यों तू करता हेराफेरी है।
मतलब की ये ..........................................."रैना"
सुप्रभात जी ......................जय जय मां 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें