शनिवार, 11 मई 2013

batoke mahl

दोस्तों आप के दिल की बात मेरे लिए

बातों के महल मत बनाया करो,
जो कहते हो करके दिखाया करो।
दिल में रखी बात जख्म कर देती,
राजे दिल ऐसे  मत छुपाया करो।
बख्शी खुदा ने तुझे दौलते हुस्न,
नाजो नखरें यूं  मत दिखाया करो।
शराब ओ सिगरेट जां की दुश्मन,
इन दोनों को हाथ मत लगाया करो।
मेरी गली में अब तुम आना छोडो,
सपनों में तो रोज रात आया करो।
गम में तेरे मेरा दम न निकल जाये,
पागल"रैना"को यूं मत सताया करो।"रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें