दोस्ती ऐसे ही निभाना मेरे दोस्त,
मेरे हर ऐब को छुपाना मेरे दोस्त,
तेरे ही सहारे हम जिन्दा शान से,
अब हाथ न पीछे हटाना मेरे दोस्त।
पलकों पे तूने सजाया है मुझको,
अब पैरों में न गिराना मेरे दोस्त।
तू कृष्ण है मैं मुफलिस सुदामा,
मुझे हंस के गले लगाना मेरे दोस्त।
ये दोस्ती हम नही तोड़े गे तोड़े गे,
हम गाते रहेगे यही तराना मेरे दोस्त।
"रैना" की दोस्ती सिर चढ़ के बोलेगी,
याद रखेगा फिर ये जमाना मेरे दोस्त।"रैना"
मेरे हर ऐब को छुपाना मेरे दोस्त,
तेरे ही सहारे हम जिन्दा शान से,
अब हाथ न पीछे हटाना मेरे दोस्त।
पलकों पे तूने सजाया है मुझको,
अब पैरों में न गिराना मेरे दोस्त।
तू कृष्ण है मैं मुफलिस सुदामा,
मुझे हंस के गले लगाना मेरे दोस्त।
ये दोस्ती हम नही तोड़े गे तोड़े गे,
हम गाते रहेगे यही तराना मेरे दोस्त।
"रैना" की दोस्ती सिर चढ़ के बोलेगी,
याद रखेगा फिर ये जमाना मेरे दोस्त।"रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें