करवा चौथ के दिन अपनी बहनों को समर्पित गीत,
पिया जी मैं तो पे वारी,जाऊ वारी वारी,
तोहे लग जाये मोरी उमरिया सारी।
पिया जी मैं .............................
मैं क्या जानू भगवन कैसे,
मन मंदिर में तुम हो बैठे,
सांसों में धड़कन में तुम हो,
मेरा तो जीवन ही तुम हो,
जन्मों के तप से तुझको पाया,
खिला ये गुलशन है महकाया,
तोहे पाया जिन्दगी सफल हमारी,
पिया जी मैं ..........................."रैना"
पिया जी मैं तो पे वारी,जाऊ वारी वारी,
तोहे लग जाये मोरी उमरिया सारी।
पिया जी मैं .............................
मैं क्या जानू भगवन कैसे,
मन मंदिर में तुम हो बैठे,
सांसों में धड़कन में तुम हो,
मेरा तो जीवन ही तुम हो,
जन्मों के तप से तुझको पाया,
खिला ये गुलशन है महकाया,
तोहे पाया जिन्दगी सफल हमारी,
पिया जी मैं ..........................."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें