रविवार, 4 नवंबर 2012

pi ke didar ko

यार की बन्दगी में सूफी गीत

ये मन तरसे,
नैना बरसे,
उस पहले प्यार को,
पी के दीदार को।
ये मन तरसे ................
पी के दीदार ............
बेशक तू मुझ से दूर नही,
मुझको पर्दा मन्जूर नही,
आ सामने आ,
आके झलक दिखा,
इश्क के बीमार को।
ये मन तरसे ......
पी के दीदार ..............
तू मेरी मंजिल मक्सूद है,
तेरे दम से मेरा वजूद है,
तू बनाये मिटाये,
मर्जी से चलाये
इस संसार को।

ये मन तरसे ................
पी के दीदार ............   "रैना"


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें