गुरुवार, 1 नवंबर 2012

dekho ji kiya hai kmal

सरकार का गीत

देखो जी किया है कमाल, मनमोहन सरकार ने,
कोयला खाया गैस चढ़ाई,
अंबानी को किया मालामाल, मनमोहन सरकार ने।
देखो जी किया है .............................
आठ साल की दुःख भरी कहानी,
महंगाई पे आई भरपूर जवानी,
मनमोहन दादा है मौनी बाबा,
देश को कर दिया कंगाल, मनमोहन सरकार ने।
देखो जी किया है ..............................
इमानदारों को करे डिमोशन,
भ्रष्टाचारियों को दे प्रमोशन,
नेताओं की मौज बहारे,
जनता कर दी बेहाल, मनमोहन सरकार ने।
देखो जी किया है ...............................
इस सरकार के काले कारनामे,
हर दिन उजागर नये घोटाले,
घोटाला चैम्पियन देश हमारा,
चैम्पियन बनाये दलाल, मनमोहन सरकार ने। 
देखो जी किया है .........................."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें