अब मोर्चा संभालना ही पड़ेगा,
देश को बचाने के लिए,
रास्ता निकालना ही पड़ेगा।
वरना ये देश के ठेकेदार,
कुछ अनर्थ कर देगे,
देश को स्विस बैंक में,
गिरवी ही धर देगे।
इनका न कोई दीन ईमान है,
सफेद कपड़ो में छिपा शैतान है।
देखिये भ्रष्टाचारी अधर्म हो गये है,
गैरत बेच खाई बेशर्म हो गये है।
हंसते हंसते जेल जाते हैं,
तीर्थ कर के आये ऐसे,
हंसते हंसते जेल से बाहर आते है।
बेशक अन्ना रामदेव केजरीवाल ने,
जनता को जागृत तो किया है,
गद्दार नेताओ को जख्म तो दिया है।
ये जख्म नासूर बनाना हो,
हर भारतीय को आगे आना होगा।
जगो उठो देर न लगाओ,
इसमें हम सब की भलाई है,
मेरी भारत मां ने सबको आवाज लगाई है।
भारत माता की जय ............"रैना"
देश को बचाने के लिए,
रास्ता निकालना ही पड़ेगा।
वरना ये देश के ठेकेदार,
कुछ अनर्थ कर देगे,
देश को स्विस बैंक में,
गिरवी ही धर देगे।
इनका न कोई दीन ईमान है,
सफेद कपड़ो में छिपा शैतान है।
देखिये भ्रष्टाचारी अधर्म हो गये है,
गैरत बेच खाई बेशर्म हो गये है।
हंसते हंसते जेल जाते हैं,
तीर्थ कर के आये ऐसे,
हंसते हंसते जेल से बाहर आते है।
बेशक अन्ना रामदेव केजरीवाल ने,
जनता को जागृत तो किया है,
गद्दार नेताओ को जख्म तो दिया है।
ये जख्म नासूर बनाना हो,
हर भारतीय को आगे आना होगा।
जगो उठो देर न लगाओ,
इसमें हम सब की भलाई है,
मेरी भारत मां ने सबको आवाज लगाई है।
भारत माता की जय ............"रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें