गुरुवार, 8 नवंबर 2012

mila hira jnm

सुप्रभात सूफी गीत के साथ,

मिला हीरा जन्म तुझको,
ये उसकी मेहरबानी है,
अब कुछ तो फ़िक्र करले,
चार दिन की कहानी है।
मिला हीरा जन्म तुझको .....
पहले कर्म किये अच्छे,
मानुष जन्म जो पाया है,
सारे चक्कर मिटाने को,
तुझको उसने बनाया है,
मोह माया में तू उलझा,
करता आना कानी है।
मिला हीरा जन्म तुझको .."रैना"
good morning ji  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें