मंगलवार, 6 नवंबर 2012

dosto se ik vinti arj ardas

एक अर्ज, विनती,अरदास
दोस्तों कुछ समय पहले तक मैं गुमनाम शायर,कवि था,
मगर फेस बुक ने  हमे मशहूर कर दिया है,
 अब मैं कवि सम्मेलनों में भी जाने लगा हूँ।
मैं उन दोस्तों से अनुरोध करता हूँ,
 जो कवि सम्मेलन इत्यादि आयोजित करवाते है।
वो यदि मेरी लेखनी को बेहतर समझते है तो
मुझे भी इज्जत बख्शे और हमें भी बुलाये ताकि मैं
भगवान की बख्शी हुई नयामत को सब में बाँट सकू।
जो मेरे दोस्त गायक है उनसे भी अनुरोध है की,
अच्छे गीत,गज़ल,भजन सूफी पंजाबी,
हिंदी कलाम के लिए हम से सम्पर्क करे।
मेरा   मोब 09416076914 हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें