सोमवार, 19 अगस्त 2013

rakhi ka tyohar

राखी का त्यौहार,बहन भाई का प्यार,
चार धागों में सिमटा,प्रेम प्यार एतबार।
राखी का त्यौहार। …………………. 
राखी का त्यौहार इसलिए तो खास बहुत,
बहन को भाई पे ही होता है विश्वास बहुत,
राखी ही तो प्रेम प्यार में करती है विस्तार।
राखी का त्यौहार। …………….
राखी ही मन के सागर में उठाती उमंग है,
बहन के मन में भाई के लिए उठती तरंग है,
राखी के दिन बहन को भाई का इन्तजार।
राखी का त्यौहार। …………….
चार धागों का अटूट ये बन्धन टूटता नही,
पवित्र ये रिश्ता हाथ कभी  भी छूटता नही,
देखना बन जाये न पवित्र त्योहार व्यापार।
  राखी का त्यौहार। ……………. राजेन्द्र रैना "गुमनाम"
सुप्रभात, राखी की शुभ कामनाओ सहित जय जय मां 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें