दोस्तों ?????
बहादूर आईए एस दुर्गा शक्ति नागपाल के सम्मान में
कुछ लिखना लिख रहा हूं आप का समर्थन चाहिए।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,ओ दुर्गा तुझे सलाम,
मुलायम,अखिलेष की तूने कर दी नींद हराम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
वफा ईमानदारी की तू मिसाल है,
तेरा अन्दाज तो निडर बाकमाल है,
मर्द घबराये नारी ने कर दिया वो काम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
खनन माफियों के छक्के छुड़ा दिये,
बड़े बड़े रसूकदार थाने में बैठा दिये,
अपने फर्ज को बखूबी दिया तूने अंजाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
देश में बेईमानों के चाहे लम्बे हाथ हैं,
इमानदार भारतीय सारे ही तेरे साथ हैं,
गद्दारों को ऐसे ही तू कर देना तमाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
मां आदि शक्ति बलशाली का तू अंश है,
भ्रष्टाचारियों का तूने करना विध्वंश है,
"रैना"मन से तेरे चरणों में करता है प्रणाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,………… राजेन्द्र रैना गुमनाम"
बहादूर आईए एस दुर्गा शक्ति नागपाल के सम्मान में
कुछ लिखना लिख रहा हूं आप का समर्थन चाहिए।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,ओ दुर्गा तुझे सलाम,
मुलायम,अखिलेष की तूने कर दी नींद हराम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
वफा ईमानदारी की तू मिसाल है,
तेरा अन्दाज तो निडर बाकमाल है,
मर्द घबराये नारी ने कर दिया वो काम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
खनन माफियों के छक्के छुड़ा दिये,
बड़े बड़े रसूकदार थाने में बैठा दिये,
अपने फर्ज को बखूबी दिया तूने अंजाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
देश में बेईमानों के चाहे लम्बे हाथ हैं,
इमानदार भारतीय सारे ही तेरे साथ हैं,
गद्दारों को ऐसे ही तू कर देना तमाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,…………
मां आदि शक्ति बलशाली का तू अंश है,
भ्रष्टाचारियों का तूने करना विध्वंश है,
"रैना"मन से तेरे चरणों में करता है प्रणाम।
ओ दुर्गा तुझे सलाम,………… राजेन्द्र रैना गुमनाम"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें