रविवार, 4 अगस्त 2013

dosti to hai

दोस्तों देखना ये रचना कहां तक सही है

दोस्ती तो है मगर किताबों में,
तंगी में दोस्त मिलते ख्वाबों में।
इस जमाने ने अब तौर बदला,
दोस्ती घुल मिल गई शराबों में।
कृष्ण से पूछता सुदामा क्यों अब,
दोस्ती का फूल न खिले बागों में।
जो दोस्ती की चमक बराबर रखे,
उल्फत का तेल न इन चिरागों में।
रैना"मत कर अब दोस्ती की बातें,
खो जा फिर से उन पुरानी यादों में। राजेन्द्र रैना "गुमनाम"

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें