ठोकरे खाता खाता हो गया परेशान बहुत तंग मैं,
उम्र गुजार दी फिर भी न समझा दुनिया के रंग मैं.
दुःख दर्द सोचों से मेरी करदे बहुत दूरी,
हाथ जोड़ के अर्ज करू मांग कर दे पूरी.
मेरे हाथ में दूध की वो बोतल पकड़ा दे,
मालिक मुझे एक बार फिर बच्चा बना दे.
मालिक मुझे एक.................................
फिकर चिंता से दूर मैं हँसता,मारता किलकारी,
खिलती मेरी सूरत देख अम्मा जाये वारी वारी,
मीठी मीठी लोरी सुना के माँ की गोदी में सुला दे.
मालिक मुझे एक.................................
पा पा मा मा बोलना फिर मइया मेरी मुझे सिखाये,
हाथ पकड़ के चलाती कभी उठा के सीने से लगाये,
माँ के वक्षों से छलकता वो अमृत फिर मुझे पीला दे.
मालिक मुझे एक.................................
भींच सीने से मुझे लगा के मेरी अम्मी रानी सोती,
मैं कर देता छू छू माँ मेरी जरा भी गुस्सा नही होती,
फिर आप सो जाती गीले पर और मुझे सूखे में सुला दे.
मालिक मुझे एक.................................
मैं हाथ जोड़ के करू गुजारिश मिन्नतें भी बार बार,
बस इक बार लौटा दे भगवन बचपन की वो बहार.
सब से अलग हसीन वो मंजर इक बार फिर दिखा दे.
मालिक मुझे एक...................................................."रैना"
उम्र गुजार दी फिर भी न समझा दुनिया के रंग मैं.
दुःख दर्द सोचों से मेरी करदे बहुत दूरी,
हाथ जोड़ के अर्ज करू मांग कर दे पूरी.
मेरे हाथ में दूध की वो बोतल पकड़ा दे,
मालिक मुझे एक बार फिर बच्चा बना दे.
मालिक मुझे एक.................................
फिकर चिंता से दूर मैं हँसता,मारता किलकारी,
खिलती मेरी सूरत देख अम्मा जाये वारी वारी,
मीठी मीठी लोरी सुना के माँ की गोदी में सुला दे.
मालिक मुझे एक.................................
पा पा मा मा बोलना फिर मइया मेरी मुझे सिखाये,
हाथ पकड़ के चलाती कभी उठा के सीने से लगाये,
माँ के वक्षों से छलकता वो अमृत फिर मुझे पीला दे.
मालिक मुझे एक.................................
भींच सीने से मुझे लगा के मेरी अम्मी रानी सोती,
मैं कर देता छू छू माँ मेरी जरा भी गुस्सा नही होती,
फिर आप सो जाती गीले पर और मुझे सूखे में सुला दे.
मालिक मुझे एक.................................
मैं हाथ जोड़ के करू गुजारिश मिन्नतें भी बार बार,
बस इक बार लौटा दे भगवन बचपन की वो बहार.
सब से अलग हसीन वो मंजर इक बार फिर दिखा दे.
मालिक मुझे एक...................................................."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें