काश तुझको भी परेशान करे मेरी यादें,
जैसे मेरी परेशानी का सबब तेरी यादें."रैना"
यारों ने जिद्द है पकड़ी पीनी शराब है,
खूब मस्त बहाना मौसम खराब है."रैना"
काश कोई मुझे वाजिव दाम देता,
फिर तो मैं दिल का सौदा कर लेता."रैना"
बेशक बसती है दुनिया उस पार भी,
कभी झाँका तो करो घर के बाहर भी."रैना"
जब भी मौसम सर्द होता है,
दिल में हल्का सा दर्द होता है."रैना"
आजकल हम अपना अंदाज निराला रखते,
आँख कान खुले मगर होठों पे ताला रखते.
हर जगह बैठे है रिशवत खाने वाले ही कुत्ते,
हम काम करवाने को हाथों में निवाला रखते.
लाखों का काम इक बोतल मजे से करवा देती,
मतलब निकलवाने को सामने है प्याला रखते.
पंडित ने बताया ग्रहों का असर काफी कम होगा,
काम न रुके कोई तभी पाल के कुत्ता काला रखते.
माँ बाप बहन भाई से तो अक्सर रहती अनबन,
मगर बड़े आदर के साथ घर सास औ साला रखते.
"रैना" शैम्पू से धो चेहरे को तेल लगा चमकते है,
ये अलग बात है हम अपने दिल को काला रखते."रैना"
जैसे मेरी परेशानी का सबब तेरी यादें."रैना"
यारों ने जिद्द है पकड़ी पीनी शराब है,
खूब मस्त बहाना मौसम खराब है."रैना"
काश कोई मुझे वाजिव दाम देता,
फिर तो मैं दिल का सौदा कर लेता."रैना"
बेशक बसती है दुनिया उस पार भी,
कभी झाँका तो करो घर के बाहर भी."रैना"
जब भी मौसम सर्द होता है,
दिल में हल्का सा दर्द होता है."रैना"
आजकल हम अपना अंदाज निराला रखते,
आँख कान खुले मगर होठों पे ताला रखते.
हर जगह बैठे है रिशवत खाने वाले ही कुत्ते,
हम काम करवाने को हाथों में निवाला रखते.
लाखों का काम इक बोतल मजे से करवा देती,
मतलब निकलवाने को सामने है प्याला रखते.
पंडित ने बताया ग्रहों का असर काफी कम होगा,
काम न रुके कोई तभी पाल के कुत्ता काला रखते.
माँ बाप बहन भाई से तो अक्सर रहती अनबन,
मगर बड़े आदर के साथ घर सास औ साला रखते.
"रैना" शैम्पू से धो चेहरे को तेल लगा चमकते है,
ये अलग बात है हम अपने दिल को काला रखते."रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें