सोमवार, 7 नवंबर 2011

sari rat

सारी रात चिराग जलाये रखते है,
तेरे आने की आस लगाये रखते है.
नींद चली गई छोड़ के साथ मेरा,
हम तो आँखों को जगाये रखते है.
यूँ कभी तो आयेगे बहारों के दिन,
अपने दिल को समझाये रखते है. "रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें