मुझसे दिल को लगाने से पहले,
सोच लेना शमा जलाने से पहले.
बन न जाये कही मरने का सबब,
मौत ढूंढ़ती बहाना आने से पहले.
सम्भाल लेना सजो सामान सारा,
आतिशे उल्फत भड़काने से पहले.
अच्छी तरह से सोच समझ लेना,
अपना नया घर बसाने से पहले.
तू चाहे लाख सितम ही कर लेना,
रैना"भूले न तुझे मर जाने से पहले. "रैना"
सोच लेना शमा जलाने से पहले.
बन न जाये कही मरने का सबब,
मौत ढूंढ़ती बहाना आने से पहले.
सम्भाल लेना सजो सामान सारा,
आतिशे उल्फत भड़काने से पहले.
अच्छी तरह से सोच समझ लेना,
अपना नया घर बसाने से पहले.
तू चाहे लाख सितम ही कर लेना,
रैना"भूले न तुझे मर जाने से पहले. "रैना"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें