शुक्रवार, 18 नवंबर 2011

mujh se dil lgane se

मुझसे दिल को लगाने से पहले,
सोच लेना शमा जलाने से पहले.
बन न जाये कही मरने का सबब,
मौत ढूंढ़ती बहाना आने से पहले.
सम्भाल लेना सजो सामान सारा,
आतिशे उल्फत भड़काने से पहले.
अच्छी तरह से सोच समझ लेना,
अपना नया घर बसाने से पहले.
तू चाहे लाख सितम ही कर लेना,
रैना"भूले न तुझे मर जाने से पहले. "रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें