मंगलवार, 15 नवंबर 2011

ik sandesh

एक संदेश दोस्तों के नाम,

बेशक खाली मकान छोड़ जा,
मगर
उसमें कोई अपना निशान छोड़ जा.
क्योकि
तू दुनिया में आया कुछ करके दिखाने के लिए,
अपनी अलग पहचान बनाने के लिए,
वैसे सदियों से लोग,
झोपड़ियों अथवा महलों में रहते आये है,
मगर बहुत कम लोगों ने इतिहास में नाम दर्ज करवाए है.
तू हादसों से मत डर,
इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवाने की कोशिश कर. "रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें