शनिवार, 26 नवंबर 2011

lakshya nishana


जिन्दगी का लक्ष्य निशाना होना चाहिए,
ये भी जरूरी है कोई हंगामा होना चाहिए.
एक ही रास्ते पे चले सारे शहर के लोग,
जिन्दगी का अंदाज निराला होना चाहिए.
रंग काला इस से कोई पड़ता नही फर्क,
मगर दिल कभी भी न काला होना चाहिए.
"रैना" चैन से जीने का इक ही मन्त्र खास,
आँखें खुली मगर होंठों पे ताला होना चाहिए. "रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें