शनिवार, 21 जनवरी 2012

wah ji wah

वाह जी वाह क्या कहने ???????????
नेता जी क्या खूब किरदार निभाते है,
एक रात गरीब के घर बिताते है,
अगले दिन??????????????
पांच सितारा होटल में गुलछर्रे उड़ाते है."रैना"
वोट की भीख मांगने द्वारे द्वारे आते है,
देखिये  नेता बनते ही आँखें दिखाते है.
पांच साल बाद ही फिर लौट के आते है.
खुद को जनता का परम हितेषी बताते है.
अपना पैसा स्विस बैंक में जमा करवाते है,
इसलिए भारतवासियों खुद को समझाओ,
भ्रष्टाचारी को वोट की चोट मार पीछे हटाओ.
मिल कर भारत देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाओ."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें