मंगलवार, 10 जनवरी 2012

gar tufan n dga dete

गर तुम पहले ही बता देते,
फिर ख़त पुराने जला देते..
रो रो के दर्द बयाँ करे शमा,
तूफान मुझे क्यों बुझा देते.
काँटों से दोस्ती होती बेहतर,,
बेशक फूल अक्सर दगा देते.  
मेरी वफा पे इल्जाम न आये,
इसलिए खुद को सजा देते.,
'रैना"को बेवफा तो न कहते,
चाहे उसको सूली पे चढ़ा देते."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें