रविवार, 1 जनवरी 2012

jan lok pal bil ko

लोकपाल बिल को पहनाने के लिए असली जामा,
जनता के सेवक नेतागन कर रहे कमाल का ड्रामा.
रामबिलास पासवान जहाँ डरपोक का रोल निभा रहे,
वही गुस्से में लाल पीले हो रहे मुलायम,लालू मामा.
प्रधानमंत्री जी तो गर्म गर्म पर मखन लगा रहे है,
जबकि दिग्विजय खुद को समझने लगे है ओबामा.
सोनिया मइया तो इशारों में ही इशारा मात्र  करती,
आ पैरों में गिर जाते बड़े बड़े धुरंधर पहलवान गामा.
"रैना"अब हमारे रहनुमा हो गये पूछ हिलाने में माहिर,
इसलिए जंगल में जा कर गुफा बैठ भज ले रामा रामा."रैना"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें